2 माह से नही मिला वेतन, बीईओ- संकुल प्राचार्य की कार्यप्रणाली को लेकर अध्यापकों में आक्रोश

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

अलीराजपुर जिले में कार्यरत अनेको अध्यापकों को अक्टुम्बर व नवम्बर का वेतन दो माह से नहीं मिला है। वहीं पूरे जिले के अध्यापको को माह नवम्बर का वेतन आज दिनांक तक आंवटन के अभाव में प्राप्त नहीं हो सका। इससे अध्यापकों को मानसिक व आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त जानकारी देते हुए राज्य कर्मचारी संघ व अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश आर. वाघेला ने बताया की जहां जिले के अध्यापकों को एक ओर वेतन नहीं मिल रहा वहीं दुसरी ओर अध्यापकों का छटवे वेतनमान का एरियर जो तीन किश्तों में दिया जाना था तथा जिसकी प्रथम किश्त माह मई में दी जानी थी लेकिन सात माह बीत जाने के पश्चात भी बीईओ व संकुल प्राचार्य की उदासीनता के चलते व आचार संहिता का बहाना बनाकर जिले के 80% अध्यापकों को आज दिनांक तक एरियर प्राप्त नहीं हो सका। इस संबंध में सहायक आयुक्त कार्यालय द्वारा पूर्व में पत्र जारी किये जा चुके है। किंतु बीईओं कार्यालय व संकुल प्राचार्य द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। संघ ने चेतावनी दी है, की दिनांक 19 दिसम्बर तक जिले के शेष अध्यापको को एरियर प्राप्त नहीं होता तो दिनांक 20 दिसम्बर 2018 को एक दिवसीय धरना देकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपेगे। वहीं संघ द्वारा इस संबंध में सहायक आयुक्त अमरसिंह उईके से चर्चा की गई तो उन्होने कहा की आंवटन नहीं है, हमारे द्वारा वरिष्ट कार्यालय को पत्र जारी कर दिया है। आवंटन आते ही वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा, साथ ही 12 वर्ष की अवधी पूर्ण कर चुके अध्यापकों की क्रमोन्नती हेतु भी कार्यवाही शीघ्र प्रांरभ की जावेगी। संघ के लालसिंह डावर, भुवान मौर्य, धर्मेन्द्र अवास्या, वालसिंह रावत, कलसिंह डावर, गुलसिंह सोलंकी, थानसिंह डीमच, इंदरसिंह मण्डलोई, रायसिंह गौड, हमीदा खान, जयश्री गेहलोत, हसां शर्मा, प्रीति डावर, शर्मीला सोलंकी, शीला रावत, खुर्शीदा मकरानी सहित संघ सदस्यो ने वेतन व एरियर भुगतान एवं क्रमोन्नति की प्रकिया शीघ्र पूर्ण करने की मांग की है।

 

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.