19.54 लाख की सुदूर सड़क व सीएसी रोड का विधायक ने मेड़ा ने किया भूमिपूजन

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
खरडूबडी में विधायक वालसिंह मेड़ा ने ग्राम पंचायत के तहत बनने वाले 14.79 लाख की लागत से बनने वाले सूदूर सड़क 1300 मीटर बनाई जाएगी। खरडूबडी से मंगलकुई होते हुए माल फलिया स्कूल तक दो भाग में सूदूर सड़क का भूमिपूजन किया। विधायक निधि से ताराघाटी स्कूल से शांतिधाम तक 4.75 की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन किया गया। विधायक वालसिग मेड़ा द्वारा किया गया जिसमें अतिथियों कांग्रेस प्रवक्ता सलेल पठान, अमन सिंह मेड़ा, दिलीप सिंह मेड़ा, खरडुबडी सरपंच शांताबाई डामोर, पंच प्रेमसिंह डामोर, सचिव प्रकाश सोलंकी, रोजगार सहायक भवरसिंह भूरिया, पंडित शेलेन्द पडियार, कोटवार कालुसिंह डामोर, कसना भूरिया, मानसिंह डामोर, रमेश डामोर, मंदनसिह गोंड, रामलाल पंचाल, श्यामलाल पंचाल, गुलाब सिंह भूरिया, विक्रम सिंह टांक, कैलाश पाटीदार, शंकर राठौर, धीरजी डामोर, नाना डामोर, बाबू डामोर, हीरालाल पंचाल आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। विधायक ने ग्रामीणों को योजना के बारे में जानकारी दी गई किसी भी किसान की मृत्यु होने पर उनके कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री मदद योजना के तहत 100 किलो अनाज वितरित किया व जिसके घर में दो पुत्र तक किसी बालिका या पुत्र का जन्म होने पर पचास किलो अनाज दिया जाएगा। बाद में मंदनसिह गोंड ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक वालसिग मेड़ा को विज्ञापन दिया गया जिसमें कुशलपुरा सीमा से लेकर रावला घाट सापन नदी तक सूदूर सड़क, वाखला फलियां से बाड़ी फलियां तक सूदूर सड़क, बेराज देम सापन नदी से डुगरा वाली पाट तक बनाया जाता है तो खरडू के किसानों को पानी की समस्या दूर हो जाती है फायदा होगा। खरडुबडी में मेन बाजार से ऊडा फलियां तक सीसी रोड इसी तरह माल फलिया में सीसी रोड का आवेदन सौंपा। शिवमन्दिर के पास नवीनी करन हैंडपंप खंडन के लिए आवेदन दिया गया जिसको स्वीकृत करने के लिए विधायक को आवेदन दिया गया। विधायक ने खरडुबडी में पंचाल समाज के नविन नोएरा का मुआवना किया गया जिसमें पंचाल समाज द्वारा कुछ विधायक निधि से सहायता की मांग की गई।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.