18 शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकी, 9 का वेतन काटा

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने 9 जुलाई को डाईट भवन अलीराजपुर में आयोजित बैठक में अनुपस्थित पाये जाने वाले 18 जनशिक्षकों की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाने के आदेश जारी किये है। ये सभी जन शिक्षक सोंडवा विकासखंड क्षेत्र के है। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यामिक विद्यालय के जितेन्द्र चौहान, शासकीय हाई स्कूल उमरठ के सुरसिंह डावर, महेन्द्र सिंह जमरा,शासकीय हाई स्कूल वालपुर के इंदर सिंह खरत,शासकीय हाई स्कूल कुलवट के वालसिंह खरत, कारसिंह कनेश, शासकीय उच्चतर माध्यामिक विद्यालय उमराली के ठुनिया डावर, कालूसिंह कनेश, शासकीय हाई स्कूल सिलोटा के राजेन्द्र सिंह अवास्या, शासकीय हाई स्कूल अ_ा के भेरूसिंह मायड़ा, अंतरसिंह अवास्या, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छकतला के नरेन्द्र कलेश, जालमसिंह सस्तीया, शासकीय हाईस्कूल कुंडवाट के जब्बरसिंह बारिया, गंगाराम अवास्या, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बखतगढ के श्री मन्नुलाल बारिया, नूरखा सस्तीया, शासकीय हाईस्कूल मथवाड़ के श्री रायसिंह अवास्या की बैठक में अनुपस्थित रहने पर एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिए है। इसी प्रकार संकुल केन्द्र कानाकाकड़ के जन शिक्षक रामपाल कनासिया, मगनसिंह भयडिया,शासकीय हाईस्कूल अम्बारी के प्रभारी प्राचार्य कुंवरसिंह भिड़े, सहायक अध्यापक पायल चौहान,उच्च श्रेणी शिक्षक सरोज चौहान, रामसिंह बामनिया, सहायक शिक्षक दिलीप बारिया,सहायक अध्यापक निर्मल खडिया, हाईस्कूल अम्बारी की अध्यापिका सुशीला पचाया की शालाए बंद पाये जाने व अनुपस्थित रहने पर जन शिक्षकों का चार-चार दिन का वेतन काटने तथा शेष कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। यह कार्रवाई सीईओ शीलेन्द्र सिंह द्वारा 27 जून को तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकासडामोर द्वारा 6 जुलाई को इन शालाओं शासकीय हाई स्कूल अम्बारी का निरीक्षण किया गया था। इस निरीक्षण के दौरान शालाएं बंद तथा कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.