158.25 लाख की लागत से निर्मित होने वाली नल-जल योजना का सांसद जीएस डामोर ने किया शिलान्यास

0

सिराज बंगड़वाला, खरडूबड़ी

खरडुबडी में बुधवार को संसदीय क्षेत्र रतलाम झाबुआ क्षेत्र के सांसद गुमान सिंह डामोर ने गाँव वाले को 158,25 लाख का लागत से बनने वाले जल जीवन मिशन योजना के तहत् नलजल योजना के शिलान्यास का भूमि पूजन किया गया जिसे गाँव के लोगों को पानी की समस्या दूर हो करेगी।

बताया जा रहा है कि सांसद गुमान सिंह डामोर खरडुबडी में पधारने का करीब 3 बजे का समय था पंरतु किसी कारण वयस्क होने से वह रात्रि में करीब 8:30 बजे खरडुबडी में पहुंचे जहां नलजल प्रदान योजना का शिलान्यास का भूमि पूजन किया गया बताया जा रहा है कि सांसद गुमान सिंह डामोर का भाषण सुनने के लिए आसपास के ग्रामीणों ने सुबह 11 बजे से अपने घर काम छोड़ कर एकत्रित हो कर इन्तजार कर रहे थे जो अपनी समस्या को लेकर आवेदन पत्र देने के लिए शांम तक इन्तजार किया गया पंरतु सांसद जी ने टाइम पर नहीं पहुंच ने पर गाँव के लोगों नाराज होकर अपने घर वापसी लोट गया. फिर भी रात्रि में करीब 8:30 बजे सांसद जी खरडुबडी पहुंचे तो गाँव के लोगों ने स्वागत किया गया जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने अपने आवेदन सांसद जी को दिया गया जिसमें करीब पंचीस से ज्यादा आवेदन किसानों ने दिया गया जिसमें ग्राम पंचायत द्रारा खरडुबडी में पानी की टंकी से मालफलिया होते हुए धाधलपुरा सीमा तक प्रधानमंत्री सड़क योजना की मांग रखी, नवसरी तलाव पाडा से रजला छापरी सीमा तक सड़क निर्माण की मांग रखी, खरडुबडी में हरिजन समाज ने शमशान घाट के लिए आवेदन दिया गया, ग्रामीणों ने गाँव के सुरक्षा के लिए पुलिस चोकी के लिए आवेदन सांसद गुमान सिंह डामोर को दिया गया.यह आवेदन पहले भी पेटलावद विधायक वालसिग मेडा़ जी को भी दिया गया था. जिसमें उपस्थित जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक, महा मंत्री सोमसीग सोलंकी, सजनसिह अमलियार पारा मंन्डल अध्यक्ष, दीनेश अमलियार सरपंच काली देवी छापरी,खरडुबडी के ग्राम पंचायत सरपंच शांन्ता बेन डामोर, सचिव प्रकाश सोलकी, रोजगार सहायक भवरसिह भूरिया, प्रेम सिह डामोर, मानसीग डामोर, भीला डामोर तडवी, रमेश डामोर, पिन्टू डामोर, रमेश डामोर लिमखोडरा, शंकर भूरिया, कान्ति या भूरिया, श्याम लाल पंचाल, राजेन्द्र भूरिया, भारत सिंह राठौर, शंंकर सिंह राठौर,लोकेन्द्र राठौर, लोकेन्द्र टांक, आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.