जितेंद्र वाणी, नानपुर
नानपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार, 4 जनवरी को नानपुर में ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत भारत माता के चित्र पर पूजा-अर्चना के साथ हनुमान चालीसा के साथ की गई। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में सर्व हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे। सम्मेलन के दौरान हिंदू समाज में आपसी तालमेल, एकता और सामाजिक समरसता को मजबूत करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, प्रबुद्ध नागरिकों, समाजजनों और साधु-संतों की मौजूदगी ने कार्यक्रम की गरिमा को नई ऊँचाइयाँ दीं। वक्ताओं ने राष्ट्र निर्माण में हिंदू समाज की भूमिका, सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण और परिवार संस्था की मजबूती पर विस्तार से प्रकाश डाला। यह हिंदू सम्मेलन पुलिस थाना ग्राउंड में आयोजित हुआ। इसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, स्वयंसेवकों और बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणों महिला पुरुष ने भाग लिया।
