पर्यावरण सहयोग संस्था के बैनर तले कलेक्टर ने सदस्यों के साथ पौधारोपण किया

0

आलीराजपुर। आज जिले की अगृणी पर्यावरण सहयोग संस्था के दृवारा 51 विभिन्न प्रजाति के 6 फिट पौधो का रोपण किया गया, वीआई रोड कलेक्टर आफिस के सामने तेज़ बारिश में भी पौधारोपण करना वास्तव में पर्यावरण के प्रति जुनून और समर्पण को दर्शाता है। संस्था के अध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया के नगर की सामाजिक पर्यावरण सहयोग संस्था के बैनर तले इस वर्ष नगर में 251 पेड़ पौधे लगाते का लक्ष्य रखा गया है, इसी क्रम में कलेक्ट्रेट के सामने वीआईपी रोड पर गार्डन प्रभारी दीपक दीक्षित के जन्मदिवस के अवसर पर 51 पौधों का रोपण कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर के आतिथ्य में किया गया, इस दौरान तेज बारिश भी हो रही थी पर संस्था के सदस्यों का पर्यावरण के प्रति ऐसा जुनून था के तेज बारिश भी पौधा रोपण कार्यक्रम को नहीं रोक सकी।

ग्रीन सिटी क्लिन सिटी के संकल्प के साथ पर्यावरण सहयोग संस्था सदस्य पिछले 24 वर्षों से नगर सहित पूरे जिले में पौधे एवं वृक्षा रोपण का कार्य कर रही है, आज तक लगभग 7 हजार से ज्यादा पेड़ पौधे संस्था द्वारा लगाए जा चुके है। वृक्षा रोपण कार्यक्रम में पर्यावरण सहयोग संस्था के संरक्षक बालकृष्ण गुप्ता, कैलाश कमेडिया, गोविंद जोशी, आशुतोष दुबे, अविनाश वाघेला, राजू शाह पार्षद, पुष्पलता शाह, कृष्णकांत बेड़ियां मुन्ना सेठ, शिवा वाणी, समद मुगल, जिगेश कोठारी, संस्कार धाम वाटिका अध्यक्ष नरेश वाघेला, धर्मेंद्र चौहान, रूपाल सिंह, डूकालियां,  विक्रांत राठौर, कुलदीप भाटी आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.