आलीराजपुर। आज जिले की अगृणी पर्यावरण सहयोग संस्था के दृवारा 51 विभिन्न प्रजाति के 6 फिट पौधो का रोपण किया गया, वीआई रोड कलेक्टर आफिस के सामने तेज़ बारिश में भी पौधारोपण करना वास्तव में पर्यावरण के प्रति जुनून और समर्पण को दर्शाता है। संस्था के अध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया के नगर की सामाजिक पर्यावरण सहयोग संस्था के बैनर तले इस वर्ष नगर में 251 पेड़ पौधे लगाते का लक्ष्य रखा गया है, इसी क्रम में कलेक्ट्रेट के सामने वीआईपी रोड पर गार्डन प्रभारी दीपक दीक्षित के जन्मदिवस के अवसर पर 51 पौधों का रोपण कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर के आतिथ्य में किया गया, इस दौरान तेज बारिश भी हो रही थी पर संस्था के सदस्यों का पर्यावरण के प्रति ऐसा जुनून था के तेज बारिश भी पौधा रोपण कार्यक्रम को नहीं रोक सकी।
