सुनील खेड़े (जोबट)/विजय मालवी, बडी खट्टाली
ग्राम पनेरी की पंचायत सेमलाया में क्षेत्र की विधायक सुश्री कलावती भूरिया ने करीब 15लाख की लगत से बनने वाले तालाब का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम मे भूरिया के साथ,नारायणअरोडा, ब्लॉक कांग्रेसअध्यक्ष भुरु अजनार ,रमेश मेहता ,निर्मल सिह (मोनू) सुलतान खत्री, सुनील खेड़े,जीतू अजनार, सरपंच करण सिंह, जाकिर मकरानी ,महेश मेढ़ा, वीर सिंह पटेल ,जयस के उपाध्यक्ष नेहरू ,सचिव कलम सिंह सहित जोबट क्षेत्र केअनेक कांग्रेस कार्यकर्तागण व जनपद जोबट की सी ई ओ दीपा कोटस्थाने,व अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे। भूरिया ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा की ये निस्तार तालाब के निर्माण से आसपास के गावो की पनी की समस्या हल होगी तथा हमारी सरकार गरीबों की सरकार है। हमने जो विधानसभा चुनाव के समय पर वादे किए हैं उन्हें हम धरातल पर लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं अभी लोकसभा चुनाव समीप है लोकसभा चुनाव में भी हमें कांग्रेस को विजय बनाना है और लोकसभा चुनाव बाद हमारी सरकार क्षेत्र में विकास की गंगा बहा देगी ऐसा मेरा प्रयास रहेगा ओर क्षेत्र की जनता से ये मेरा वादा हे की हम सभी वर्गो केलिये कल्यानकारी योजनाये लाकर सभी का कल्यान करेंगे। भुरु अजनार ने भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से अपील की की हम सभी को लोकसभा चुनाव मे कॉंग्रेस को विजय बनाना हे। वही रमेश मेहता ने अपने सम्बोंधं मे पिछली सरकार में हुए व्यापक भ्रष्टाचार की जमकर आलोचना की तथा कहा कि हमारी सरकार और क्षेत्र की जागरूक विधायक कलावती भूरिया क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी आगामी लोकसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ता कांग्रेस के विजय अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प करें। कार्यक्रम को निर्मल सिंह मोनू ने भी संबोधित करते हुए भूरिया को क्षेत्र में विकास का प्रतीक बताया आपने कहा कि विधायक विधानसभा क्षेत्र मैं निरंतर विकास कार्य कर रही हैं जिसका परिणाम है कि आज पनेरी में 15 लाख की लागत से बनने वाले तालाब का विधिवत भूमि पूजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन रमेश मेहता ने किया आभार प्रदर्शन मोनू ने किया।
)