अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान व बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट –
उत्कृष्ठ विधालय चन्दशैखर आजाद नगर मे आज 15 मिनट लेट होने पर बच्चो को स्कुल मे से भगा दिया गया।शासन प्रशासन एक ओर स्कुल चलो अभियान को लेकर ङिङोरा पीट रही हे । वही दुसरी ओर आजाद नगर स्कुल मे छात्र पढाई को लेकर जा रहे है पर छात्रो की 15 मिनट की देरी के चलते शिक्षको ने स्कुल से ही घर लोट जाने का कह दिया । ये छात्र बस के पास खङे रहकर घर जाने का इन्तजार कर रहै थे । तब पत्रकारो ने स्कुल जाने का कहा तो कह रहे थै की हमे स्कुल से भगा दिया गया कि तुम लोग लेट आये हो । इसलिये हम घर वापस जा रहै है । ऐसे करीब 9 वी से 12 वी तक के करीब 20 छात्र थै । ये सभी छोटा इटारा ए बङा इटारा व आम्बुआ के छात्र है ।
ष्मारी गाङी पेन्चर होने के कारण हम 11 रू 50 पर पहुचे
छात्र-सुरेश 12वी व दिवान 10 वी
ष्हमारी गाङी लेट होने के कारण लेट पहुचे जहा शिक्षको ने हमे कह दिया घर जाओ
छात्र -राकेश 12 व मगन 12 वी
——————————————-
यूनिफार्म नहीं पहनने प्राचार्य ने भगाया
आम्बुआ- मध्य प्रदेश शासन एक और शिक्षा को बढावा देने के लिए अरबो रूपये खर्च कर रही हैण् मगर आम्बुआ हायर से स्कुल के तुगलकी रवैय्ये के आगे शासन के आदेशो की खुली धज्जियाँ उड़ाई जा रही है दिनाँक 5ध्8ध्15 बुधवार को बच्चे रोज मर्रा की तरह स्कुल गये ण्जुल्म इतना था कि बच्चे युनिफार्म नही पहन कर गये ण्प्राचार्य ने अपने तुगलकी आदेश कर कुछ बच्चौ को छोड़ सभी को स्कुल से ने कर भगा दिया ण् जिनकी तादात करीबन सौ के लगभग थी ण्स्कुली छात्रएछात्राऐ 11ए30बजे से बाजार मे घुमते नजर आ रहै हैण् जिससे पालको मे रोष व्याप्त है, प्राचार्य का कहना है कि जो बच्चे युनिफार्म नही पहनकर आये है हमने उन्ही छात्र-छात्राऔ को स्कुल से बहार किया है और कहाँ है घर जाकर युनिफार्म पहनकर आऔ ! सवाल यह उठता है कि 10वीए 12वी के जवान लड़के और लड़कियाँ बाजार मे घुमते नजर आ रहे थे ऐसे मे कौई अप्रिय घटना घटित होती है उसका दवाबदार कौन यह एक अहम् मुद्दा है