शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय गौरव रत्न अवार्ड 2025 में अन्नू भाभोर एवं चंपा सिंगोड़ सम्मानित

0

झाबुआ। शाह ऑडिटोरियम, सिविल लाइंस दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की इंदौर संभाग अध्यक्ष, अन्नू भाभोर, और झाबुआ जिले की डिप्टी प्रेसिडेंट, चंपा सिंगोड़, को “शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय गौरव रत्न अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया।

अन्नू भाभोर को यह पुरस्कार समाज में महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की रक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। उन्होंने खेल के क्षेत्र में भी युवाओं को प्रोत्साहित किया है, जिससे वे अपने कौशल को निखार सकें और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। 

चंपा सिंगोड़ ने झाबुआ जिले में महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करके आम जनता तक सुविधाएं पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे समाज के वंचित वर्गों को लाभ मिला है।

समारोह के मुख्य अतिथि, यदविंदर सिंह संधू (शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी के वंशज एवं शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के संस्थापक), ने इन दोनों समाजसेवियों को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया।

इस अवसर पर, 1200 लोगों ने एक साथ “रंग दे बसंती चोला” गीत गाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया, जो देशभक्ति की भावना को प्रबल करता है। इसके अतिरिक्त, International Organization of Educational Training University (IOETU) द्वारा ग्लोबल एजुकेशन मिशन की घोषणा की गई, जिसका उद्देश्य युवाओं को आधुनिक तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करना है।

अन्नू भाभोर और चंपा सिंगोड़ को यह सम्मान मिलना समाज में उनके योगदान की सराहना है और यह अन्य लोगों को भी समाजसेवा, महिला एवं बाल विकास, और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.