14 दिन बाद भी ग्रामीण बैंक में धाताधारकों को थमाई जा रही दो हजार की राशि, किसानों में रोष

May

अलीराजपुर लाइव के लिए खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक बड़ीखट्टाली में खाताधारकों को मात्र दो हजार राशि का भुगतान किया जा रहा है। खट्टाली अलीराजपुर जिले का आदिवासी बाहुल्य इलाका है। सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रवासी जिनकी बैंक में राशि में जमा है वह दिनभर परेशान होकर भटकते रहे। बैंक प्रबंधक सीएस डावर ने बताया कि नई करंसी के अभाव में हमने प्रत्येक खाता धारक को 2000 रुपए दिए। वही खाताधारकों ने इस प्रतिनिधि को बताया कि हमें खाद व अन्य वस्तु खरीदने के लिए रुपयों की जरूरत है, लेकिन बैंक में मात्र 2-2 हजार रुपए दिए जो कि हमारी जरूरतों के आगे यह राशि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। कई आदिवासी किसान 14 दिन बाद भी आज पर्याप्त राशि नहीं मिलने पर काफी परेशान दिखाई दिए। वही बैंक प्रबंधक ने बताया कि हमारा प्रयास होगा की अतिशीघ्र व्यवस्था सुधरे इस हेतु वह शीघ्र ही करंसी प्राप्त करने के लिए अन्य बैंकों से संपर्क में हैं। इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधि रमेश मेहता व मदन लड्ढा ने बैंक प्रबंधक से भेंट कर शीघ्र ही बैंक में पर्याप्त करंसी लाने की पहल की। दोनों जनप्रतिनिधियों ने आग्रह किया की कम से कम जिनकी राशि बैंक में जमा है उन्हें नियमानुसार राशि खातों से मिलाना चाहिए। वही पर्याप्त राशि नही मिलने पर क्षेत्र में किसानों में असंतोष व्याप्त है। तहसीलदार अजमेर सिंह गौड़ ने बताया कि शीघ्र ही करंसी की व्यवस्था की जा रही है तथा कल से बैंक में खाताधारकों के नियम अनुसार राशि विड्रावल पर देने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में जोबट एसडीएम साकेत मालवीय भी पूरे क्षेत्र में सक्रियता से जुटे हुए हैं तथा जोबट अनुविभाग क्षेत्र में ग्रामीणों को कम से कम असुविधा हो इस हेतु वे निरंतर प्रयासरत है।