अलीराजपुर । जोबट विधानसभा क्षेत्र के आजाद नगर अंतर्गत काजू पिता मोहन ग्राम डुंगलावनी हाटीला फलिया एवं छोटा खुटाजा पुजारा फलिया निवासी लाड्डू बाई पति भरमा मेहडा की विगत 12 फ़रवरी को गुजरात मे मजदूरी के चलते करंट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। जोबट विधायक सेना पटेल एवं जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल गुरुवार को दोनों ग्राम पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया ओर विधायक स्वेच्छा निधि से 25000-25000 की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया । वही पटेल दम्पत्ति ने पीड़ित परिजनो को राशन सामग्री ओर आगामी भगोरिया हाट करने के लिए दस हजार रूपये नगद दिए ।

Comments are closed.