मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत 131 जोड़ो का विवाह संपन्न, अतिथियों ने दी योजनाओं की जानकारी

0

आलीराजपुर। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आज 131 नवयुगल दंपत्ति के विवाह कार्यक्रम मैं शामिल हुए। जोबट विधानसभा के कट्ठीवाड़ा विकासखंड में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नागर सिंह चौहान व  मध्य प्रदेश वन विकास निगम कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त माधव सिंह डावर, विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत, भदु भाई पचाया, पूर्व मंडी अध्यक्ष भूपेंद्र डावर, ने शासन की कई योजनाओं की जानकारी देका लाभ लेने का आह्वान किया। 

डावर ने वर वधु को आशीर्वाद दिया को समझाइश दी आगे का अपना जीवन किस प्रकार से जीना है और शासन की योजनाओं का लाभ आप पढ़े लिखे हैं आज आपको शासन ने यह लाभ दिया है और विवाह समारोह आपका शुभ विवाह करवा रहे हैं तो आपके बच्चों को भी आने वाले समय में अछि शिछा करवर जीवन यापन करे। विशाल रावत ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी वर-वधू को शासन की पूरी योजना समझाई और किस प्रकार से शासन की योजना का लाभ लेना है और लाडली बहन योजना में आप सब अपने ससुराल में जा रही हो वहां पर आपका फॉर्म भरवा कर और आपकी सासू और देवरानी जेठानी और ननंद के आप पढ़े लिखे हैं। आपको उनके फॉर्म भरवाना है और भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से आपके ससुराल पक्ष में आपको उनको समझाना है कि किस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी हम जनजातीय समाज के लोगों के लिए हमेशा से काम करती आई है और योजनाएं बनाकर हमें संपन्न बनाने का काम कर रहे हैं इसलिए हमारी तरफ से भी कोई कमी पैसे नहीं रहना चाहिए हमें भी घर घर जाकर सब को समझाना है और आप पढ़ी-लिखी हैं आप की जवाबदारी ज्यादा बनती है ऐसा वर वधू को आशीर्वाद देकर और समझाइश दी गई। इस अवसर पर जनपद पंचायत के अध्यछ सरमी पचाया व सीईओ , एसडीएम ,तहसीलदार, पुलिस थाना कट्ठीवाड़ा अधीक्षक व समस्त अधिकारीगण भी शुभ विवाह समारोह मैं उपस्थित थे। कट्ठीवाड़ा मंडल क्षेत्र के भाजपा से आए हुए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण भी अद्भुत कार्यक्रम से बहुत उत्साहित थे। मंडल अध्यक्ष सुनील भाई कनेश, जितेंद्र सरपंच रमेश भाई सरपंच प्रवीण भाई सरपंच भागचंद भाई भारतीय जनता पार्टी अपनी पहचान बनाकर पार्टी को मजबूत करने वाले ऐसे जनरल भाई  व ऋतुराज   युवा नेता जयराज भारतीय जनता पार्टी के  मंडल के सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी वहां कार्यक्रम की गरिमा बनाने के लिए उपस्थित थे। कार्यक्रम विशेष रुप से गायत्री मंत्र उपचार के साथ में 131 जोड़ों का शुभ विवाह मंत्रोचार से संपन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.