मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कैंप का औचक निरीक्षण करने पहुंचे अपर कलेक्टर , योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुँचाने की दी समझाइश
रितेश गुप्ता @ थांदला
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान मध्यप्रदेश सरकार चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने के लिए प्रारंभ की गई है जिसमे कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित ना रहे। जिसके तहत उक्त योजना नगरी क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड में कैंप लगाए जा कर चलाई जा रही है जिसमें 67 योजनाओं को चिन्हित किया जाकर उक्त योजनाओं के आवेदन त्वरित निराकरण हेतु स्वीकार किए जा रहे है । साथ ही धारणाधिकार अंतर्गत भी आवेदन की कार्यवाही की जाने हेतु हितग्राहियों को समझाइश दी जा रही है । थांदला नगर में वार्ड क्रमांक 04 एवं 05 में लगे कैंप का औचक निरीक्षण जिले के अपर कलेक्टर ए. एस मुजाल्दा जी एवं डिप्टी कलेक्टर आशा परमार द्वारा किया गया जिनके साथ तहसीलदार अनिल जी बघेल, योगेश रामपुरिया, यशदीप अरोरा उपस्थित रहे ।