12 माह से वेतन नहीं मिलने पर विधायक को सौंपा ज्ञापन

0

सिराज बंगड़वाला, खरडूबड़ी
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के पेटलावद विधानसभा क्र .195 ई गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड के अधीनता महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र परियोजना के अंतर्गत झाबुआ जिले की 138 पंचायतों में से पेटलाद विधानसभा क्षेत्र की 47 ग्राम पंचायतों में लेवल इंटरफेयर बी एल ई द्वारा विगत 12 माह से शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जा रहा है। इसके बावजूद अभी तक उन्हें किसी भी प्रकार का परिश्रम मानदेय नहीं दिया गया। आर्थिक परेशानी से जूझ रहे सभी वीएल ई ने आज पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा को आवेदन देते हुए एवं मामले को गंभीरता से लेते हुए 1 वर्ष के वेतन दिलाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की 5000 ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र संचालन के लिए सीएससी गवर्नेंस लिमिटेड द्वारा बीएलई की नियुक्ति की मानव संसाधन के रूप में अनुबंधन की शर्तों के अनुसार मानदेय भी दिया जाने का प्रावधान है बावजूद इसके उन्हें अभी तक वेतनमान नहीं दिया गया ज्ञापन देने के लिए ब्लॉक पेटलावद एवं रामा के सभी टस्म् द्वारा उन्हें ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर रोहितसिंह द्वारा हमारे उत्तम कार्य एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर कलेक्टर को उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा अवार्ड दिया गया और हमें लॉकडाउन अवधि में कोरोना महामारी के तहत समस्त वी एल ई में प्रत्येक ग्राम एवं फलियों में जा जाकर आयुष्मान कार्ड बनाएं एवं उन्हें शासन की योजना तहत ग्रामीण जनों को लाभ दिलाया पेटलावद एवं रामा ब्लॉक के द्वारा विधायक को ज्ञापन दिया। इसदौरान विधायक वालसिंह मेडा ने कहा कि आपकी बातों को में विधानसभा में रखूंगा ओर आपको मानदेय/वेतन दिलाने का प्रयास करूंगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.