12वीं में 88% अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर किया सम्मानित

May

अलीराजपुर निवासी अकरम पिता शानी मकरानी के द्वारा कक्षा 12वीं में 88% अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर समाज की ही नहीं अभी तो पूरे अलीराजपुर शहर का नाम रोशन करने पर अलीराजपुर शहर के मुस्लिम समाज के हसनैन ग्रूप एवं नवरंग ग्रुप के सदस्य द्वारा सानी मकरानी के निवास स्थान पर अकरम को बड़ी सफलता के लिए गुलदस्ता एवं शील्ड देकर सम्मान किया और अकरम के उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर अकरम से आगे की पढ़ाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह प्रशासनिक स्तर पर बड़े पद पर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की और अपनी सफलता का श्रय उन्होंने अपने माता-पिता को दिया स्वागत में 6 जिला कुरेशी जमात उपाध्यक्ष शकील कुरैशी, अशरफ खान, शकील शेख, मोहम्मद अली सर ,फरीदुद्दीन पठान कमालुद्दीन पठान फिरोज खान अब्दुल जब्बार ,मोहसिन कुरैशी, आरिफ खान एवं साहिल खान मौजूद रहे ।