11 सूत्री मांगे न मानने पर पंचायत सचिवों की हड़ताल-प्रदर्शन रहेंगे जारी

0

baree अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट ।
मप्र के 23 हजार पंचायत सचिव 11 सूत्री मांगों को लेकर दशहरा मैदान भोपाल मे रविवार को धरना प्रदशन करने पहुंचे थे। पंचायत सचिवों व सहायक सचिवों ने मांगे नहींमाने जाने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया। पंचायत सचिवों को अब मिलेगा सात माह का वेतन अलीराजपुर जिले के 288 पंचायत सचिवों सहित प्रदेश के 23 हजार पंचायत को सात माह का वेतन देने के लिए पंचायत विभाग ने गोण खनिज विभाग मद से 34 करोड़ 4 लाख 26 हजार रुपए लिए हैं। साथ ही प्रदेश के सभी जनपद सीईओ को पत्र लिख दिया है कि यह राशि वेतन के अलावा ओर किसी भी मद में खर्च नहीं की जाए, यह राशि जनपद पंचायतों के परफोरमेंस ग्राट के बैंक खातों में ट्रेजरी से सीधे राशि दिए जाए। इसी के साथ रविवार को भोपाल बैठक में पंचायत सचिवों ने निर्णय लिया है कि यदि हमारी 11 सूत्री मांगे नहीं मानी तो 2 मार्च से जिला स्तर पर हड़ताल पर उतरने की चेतावनी प्रदेश सरकार को दी है।
साथ ही दूसरी ओर पंचायतों के सहायक सचिव को भी पिछले तीन माह का वेतन नहीं मिला है वह भी उसका रिमाड़ कर रहे। विभगीय अधिकारी का कहना है कि जल्द ही राशि जारी कर दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.