11वीं बार रक्तदान कर अली असगर ने दिया  मानव जीवन बचाने का संदेश

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

जीवन ज्योति हॉस्पिटल में एक महिला को जिसका ब्लड मात्र 1.6 रह गया था उसे अर्जेंट एबी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता पडने पर मेघनगर के वरिष्ठ पत्रकार, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष, रेलवे सुरक्षा समिति के अहम सदस्य अली असगर इज्जी बोहरा ने रक्तदान किया। इज्जी इसके पूर्व भी 10 बार रक्तदान कर चुके है व अली असगर इज्जी ने बताया कि वे मानव सेवा कर अपने आपको धन्य समझते हैं उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि व्यक्ति को कम से कम जीवन में एक बार जरूर रक्तदान करना चाहिए क्योंकि मनुष्य का मनुष्य जाति पर यह ऋण है और उसे अपना रक्त देकर ही उतारे हैं।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.