वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरोह से 19 बाइक व एक बोलेरो वाहन किया जब्त

0

नवनीत त्रिवेदी @ झाबुआ

वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक  आशुतोष गुप्ता द्वारा लगातार समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा था। इस हेतु प्रभावी गश्त एवं पेट्रोलिंग करने एवं अपने मूखबीर तंत्र को ओर अधिक मजबूत करने के निर्देश लगातार दिये जा रहे थे। इसी तारतम्य में थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा पूर्व में दो वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर एक गिरोह से 18 बाईक एवं दूसरे गिरोह से 01 बाईक व एक बोलेरो जप्त की थी।
5 फरवरी को वाहन चैकिंग के दौरान मूखबीर सूचना मिली कि रानापुर तरफ से एक लाल रंग की पल्सर गाड़ी पर 2 व्यक्ति बैठकर आ रहे है जो कि चोरी की हो सकती है। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा तत्काल रानापुर रोड़ पर पहुंची। जहां पर दो व्यक्ति एक लाल रंग की पल्सर मोटर सायकल से आते हुए दिखाई दिये, जो कि पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हे बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर पकड़ा। मोटर सायकल चलाने वाले व्यक्ति से अपना नाम पता पुछने पर अपना नाम राजेश पिता सरदार भूरिया उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम भूतिया टांडा का होना बताया व साथ में एक नाबालिग अपचारी था।
थाना लाकर सख्ती से पुछताछ करने पर उनके द्वारा पल्सर मोटर सायकल थांदला क्षेत्र के ग्राम चेनपुरा से चोरी करना बताया एवं एक अन्य टीवीएस अपाचे मोटर सायकल कॉलेज ग्राउण्ड झाबुआ से चोरी करना बताया। जिसे आरोपियों की निशादेही से जप्त किया गया।
यह किया जब्त
एक लाल रंग की पल्सर मोटर सायकल किमती 1,20,000/-रू.
एक टीवीएस अपाचे मोटर सायकल किमती 92,000/-रू.
कुल किमती 2,12,000/-रू.
आरोपियों के नाम :-
राजेश पिता सरदार भूरिया उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम भूतिया टांडा (गिरफ्तार), 02. एक बाल अपचारी (गिरफ्तार)
सराहनीय कार्य में योगदान :-
उक्त घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, सउनि महावीर वर्मा, आरक्षक जितेंद्र पूरी, प्रआर.  दिपक, प्रआर.  राजेन्द्र, .आर  दिनेश, आर. भेरूसिंह, आर. सुनील बच्चन का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.