उदयगढ़ आजतक डेस्क:
उदयगढ़ जनपद सभा भवन में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। शासन की रोजगारोन्मुखी नीति के तहत मप्र राज्य आजीविका मिषन द्वारा आयोजित मेले में तीन कंपनी के अधिकारी शामिल हुए और बेरोजगार युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ ही उनकी प्रतिभा के अनुसार उन्हे रोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। रोजगार मेले में 168 युवक और 68 युवतियों ने पंजीयन करवाया। काउंसलिग के बाद 66 का प्रतिभा सिंटेक्स, 16 का इन्टर नेशनल स्कील प्राइवेट लिमिटेड धार एवं 26 प्रतिभागियोंे का चयन सेल मैन्यूफेक्चरिंग कंपनी ने किया। इस तरह से रोजगार मेले में 26 युवती व 82 युवकों को रोजगार प्राप्त हुआ।