0

अलीराजपुर

सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, जिला अलीराजपुर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए तथा इस दिन को समरसता दिवस के रूप में मनाया । अभाविप कार्यकर्ताओं ने डॉ आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके विचारों पर चर्चा की ।अभाविप ने सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर अलीराजपुर सोंडवा महाविद्यालय जोबट महाविद्यालय अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद नगर महाविधालय ,उमराली तथा छकतला आदि जगहों पर विचार संगोष्ठी , पुष्पांजलि , आदि कार्यक्रम आयोजित किए।अलीराजपुर तीखी इमली में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में अभाविप के प्रदेश सह मंत्री विनय चौहान ने कहा कि ,” हमारे देश में जाति व्यवस्था एक बहुत बड़ी समस्या है, आज हमें इस सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर यह प्रण लेने की आवश्यकता है कि हम समाज में एकता को बढ़ाने तथा विद्वेष को मिटाने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास करेंगे । युवाओं के भीतर वह शक्ति है जो देश को सामाजिक एकता के पथ पर अग्रसरित कर सकती है , हमें अपनी इसी रचनात्मक शक्ति का प्रयोग करना है । ”

चौहान ने कहा देश की आजादी के लिए शहीद हुए क्रांतिकारी एवं महापुरुषों को बांटने का प्रयास किया जा रहा है हम सभी विधार्थी आधार से लेकर हम प्रतिदिन विद्यालय महाविद्यालय में भारत माता से लेकर समस्त महापुरुषों की जय जयकार करते रहते हैं तथा राष्ट्र के प्रति समर्पित भावना हमारे हृदय में लिए चलते हैं

परंतु हमारे महाविधालय हो या समाज में एक षड्यंत्र कारी शक्ति काम कर रही हे

जो महापुरुषों को बांटने का काम कर रही है लेकिन विद्यार्थी परिषद क्रांतिकारियों और महापुरुष को बटने नहीं देगी महापुरुषों ने युवाओ को सदैव राष्ट्र के प्रति समर्पित रास्ता दिखाया है

आयोजित कार्यक्रम में जिला संयोजक ऊंकार चौहान , सोंडवा महाविधालय में जिला सह संयोजक निलेश सस्तिया ने भी संबोधित किया
भाग संयोजक प्रमोद कनेश मदन डावर संतोष सोलंकी दिनेश तोमर विक्रम पटेल अनिल मेड़ा, सोंडवा इकाई छात्रा प्रमुख रंजीला जमरा, इकाई सहमंत्री देवेंद्र डावर, रमेश बारिया, ललिता सोलंकी, सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
कार्यक्रम में जिला जनजाति प्रमुख सावल सिंह पचाया ने आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.