महेश पटेल के नामांकन भरने से पूर्व हुई सभा में सभा पहुंचे 12 विधायक; महेश पटेल को भारी मतों से विजय दिलाने की बात कही

0

फिरोज खान @अलीराजपुर

जोबट विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल ने फार्म भरने से पहले मंडी प्रांगण जोबट में सभा का आयोजन रखा रखा । जिसमें एक दर्जन विधायक शामिल हुए और महेश पटेल को भारी मतों से विजय दिलाने की बात कही । साथ ही कान्ति लाल भुरिया व विक्रांत भूरिया ने महेश पटेल को फुलमाला पहनाकर कर अपने साथ लेकर फामॅ जमा करवाने एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां कान्ति लाल भुरिया व मम्मामिया की मोजुदगी में फामॅ जमा करवाया । इस अवसर पर पुवॅ केन्द्रीय मंत्री व झाबुआ विधायक कान्ति लाल भुरिया ने कहा की हमेशा चुनाव पांच साल में होता है कलावती के निधन के कारण आज उपचुनाव आया हैं। सुलोचना रावत भाजपा में बिक गई और चली गई । पहले भाजपा ने हमारे विधायक खरीद कर सरकार बनाने ली। आज जब जब भी उप चुनाव आया है हम जीते हे ओर आज भी हम भी महेश को जीताकर विधानसभा भेजेंगे । आज हमारी स्कुलो में शिक्षक नहीं है जो थे उनके भी तबादले कर दिए । ओर बच्चों को कह दिया मोबाइल में ओन लाइन पढ़ाई करो । उप चुनाव मे जेब कतरो ने जोबट विधानसभा में डेरा डाल दिया है परन्तु इनके कहने पर आना मत 30 तारीख को हाथ के पंजे पर मुहर लगाकर महेश पटेल को जीताने का आह्वान किया।

मप्र प्रभारी कुलदीप इंदौरा ने कहा की आप लोग चाहते थे लेसा ही उम्मीदवार आप लोगों को दिया हे अब आपको एक जुट हमने सुलोचना रावत को टिकट देने की बात हो गई थी परन्तु विशाल रावत ने कहा टिकट मुझे दि जाते हम लोग राजी नहीं हुये । ओर ये लोग भाजपा में चले गये परन्तु वहां भी विशाल को टिकट नहीं मिला और सुलोचना रावत को टिकट दिया । कांग्रेस ने गरीब लोगो का काम करने वाली लोग हे । नीमच में गाड़ीयों से बाधकर घसीटा जा रहा सरकार सोई हुई है । इंदारा गांधी , राजीव गांधी ने जो सपना देखा वह सपनों को साकार करने में हर सम्भव प्रयास करती है।

राज्य प्रभारी सभा सांसद नारायण राठवा* ने कहा कि महेश‌ पटेल ऐसे उम्मीदवार हे जो आपको लेकर चलेंगे आपको हर काम के लिए लड़ाई लड़ेंगे । मोदी सरकार ने 15 लाख खाते में डालने की बात की आज तक नहीं मिला दो लाख नोकरी देने की बात कही दो लाख नोकरी खा गये । ये लोग जुट बोलकर वोट ले लेते हैं । आज रेल जोबट तक नहीं पहुंची ये सपना सोनिया गांधी की थी । एक सीट से सरकार बनने विली नहीं है पर इन लोगों को पता चले आने वाली सरकार कांग्रेस की आ रही है।

बाला बच्चन ने कहा की देश आजाद के बाद जोबट चुनाव एक दो बार ही हारे हे। जो कांग्रेस की सरकार ने काम किया हे वो ये काम में नहीं कर पाये । हमने कजॅ माफ़ी किया बिजली बील हाफ करने वाली ये कांग्रेस सरकार है । 4 लाख किसानों किसानों का कर्ज माफ किया है जिसमें जोबट विधानसभा के किसान भी हे ये सरकार बिकाऊ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दि नहीं तो 2 लाख तक कजॅ माफ करते । पहले युद्ध बंदुक गोला बारूद से सरकारें बनती थी होते थे । अब वोट से सरकार बनती हे । हमारी सरकार बनी तो बचे किसानों का कर्ज 2 लाख तक कजॅ माफ करेंगे ।

विधायक हर्षद गेहलोत* ने कहा की आज ये सरकार आदिवासियों की विरोधी सरकार हे । इस सरकार को करारा जवाब देना है । आपकी चिंता कलावती करती थी वो लड़ाई महेश पटेल लड़ते रहेगे।

विधायक सुरेन्द्र हनी ने कहा की दिन रात कर एक कर के कलावती भूरिया को जीत दिलाई थी और यही परिवार निर्दलिय खड़ा हुआ था उसके बाद भी कलावती जी चुनाव जीती थी। आपको ऐसा नैया मिला हे जेसे कलावती थी वे से महेश पटेल है आपकी लड़ाई लड़ने वाला हे ये महेश पटेल कलेक्टर एसपी से ना डरे ऐसा नेता आपको मिलेगा । ये मोका आपके हाथ में हे । दो वर्ष बाद फिर कांग्रेस की बनने वाली हैं ।

मुकेश पटेल ने कहा की ये चुनाव सरकार से लडना है । ये चुनाव आपका हैं । महेश पटेल नहीं मिलता हे तो आपका काम मुकेश पटेल करेगा । नेता आप लोग बनातें हो ओर आप महेश‌ पटेल को अपना नेता बना दो।

विजय लक्ष्मी साधो* ने कहा की कमलनाथ भी कहते थे कलावती शेरनी हे । आज वो हमारे बीच नहीं हे । आज कलावती नहीं हे सरकार की वज़ह से आज अपने बीच नहीं हे । ये सरकार तोड़कर सरकार बनाने में लगे थे । इधर कोरोनावायरस से मोत हो रही थी । कुछ दोगले नेताओं के कारण हमारी सरकारें गिर गई । ये सरकार सोदे की सरकार है । इनके पास उम्मीदवार नहीं था तो कांग्रेस का उम्मीदवार लेजाकर भाजपा में खडाकर दिया ।

जेवियर मेड़ा  ने कहा हे आज देश में मंहगाई देख लो सरकार आज शिवराज कह रहे हे जनता मेरी भगवान हे *विधायक इनदोर संजय सुक्ला* ने कहा की ये सरकार रेल हवाई जहाज बेचकर सर्किल चला रहे हे ये देश बेचकर सरकार चला रही हे ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कहीं। कोरोना काल में एक भी मृतक परिवार को कोई सहायता नहीं दी।

विधायक रामलाल मालवी ने कहा की आप लोग खुद नसीब हो आज एक परिवार के दो विधायक के रूप में आपकी सैवा क करेंगे। विशाल पटेल देपालपुर ने कहा की कलावती  की सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम 30 तारीख को महेश पटेल के पक्ष में वोट करें।विधायक ग्यारसिह लाल रावत सेंधवा ने कहा कि जेसे लोकसभा उप चुनाव में आप लोगों ने परिणाम दिया था वो परिणाम इस बार फिर देना होगा । आदिवासी टिकाऊ हे ये बिकाऊ नहीं हे।

हिरा लाल अलावा ने कहा कि हम एक सीट से हम सरकार तो नहीं बना सकतें परन्तु अगली सरकार का ये परिणाम अवश्य होगा। आज मोदी शिवराज सरकार ये किसान विरोधी सरकार हे । आज आदिवासी विरोधी सरकार कभी आदिवासियो का भला नहीं करेंगी । हमारी सरकार 2023 में बनी तो नोकरी सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी । अलावा ने कहा यदी ये चुनाव में पटकनी दे दी तो शिवराज सिंह चौहान करवट बदल-बदल सोने को मजबुर हो जायेग *हमीद खान बरझर* ने कहा कि हमारे जांबाज महेश पटेल जेसे युवा को टिकट दिया हे हम लोग जी-जान लगाकर जीत दिलाने की बात की ।

शंकर बामनिया ने कहा की कांग्रेस को एक बार फिर जीत दिलाकर कलावंती के अधुरे सपने को पूरा करना हमारा सभी कार्यकर्ताओं का कृतवय है *कमरू अजनार* जो खोटा सिक्का कांग्रेस में नहीं चला वह भाजपा मे कहा चलेगा । ‌ *महेश पटेल ने* कहा कि जो कांग्रेस पार्टी ने जेसे पार्टी से निकाला था आज वही हमारे सामने चुनाव लडने के लिए खड़ी हुई हे । में दावे के साथ कह रहा हु 25 हजार वोटों से हराऊंगा । आज हमारे कायकृताओ को डराया जा रहा हे । डरने की कोई जरूरत नहीं आपके साथ महेश पटेल हे कांग्रेस पार्टी हे ।

विक्रांत भूरिया* ये चुनाव महेश पटेल का नहीं हम सब कायकृताओ के सम्मान का चुनाव है । साथ ही कहा की महेश भाई के साथ हम सब खड़े हे लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हे । ये चुनाव 2023 का ये सेमीफाइनल हे । जिनको जाना वो चले गये जिनको बिकना था बीक गये ।
इस अवसर पर प्रभारी कुलदीप इंडोरा , कान्ति लाल भुरिया , विधायक संजय शुक्ला , विक्रांत भूरिया , विधायक प्रताप ग्रेवाल , बाला बच्चन , विजय लक्ष्मी साधो , विधायक हिरालाल अलावा , हनी बघेल , जेवियर मेड़ा , बालमुकुंद गौतम , मम्मामियां दादा , कमरू अजनार , विधायक गारसी रावत , केलाश पाण्डे , विरसिग भुरिया , विधायक विशाल पटेल , रूपसिंह डामोर , गोविन्द मुजाल्दा , ओम प्रकाश राठोड़ , नारायण अरोड़ा , इरसाद ख़ान , भुरू अजनार मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.