दीवार में सेंधमारी कर घर में घुसे चोरों ने मचाया जमकर उत्पात; लाखों रुपए की चोरी कर हुए रफ़ूचक्कर

0

*फिरोज खान बबलू की ये खास रिपोर्ट* ‌ -‌

बरझर – बड़गांव सड़क मार्ग के मालीफलीया पर आज रात करीब 2.30 बजे आलीराजपुर लाईव के संवाददाता इरशाद ख़ान के घर में पीछे किचन के पास दिवार खोद कर बदमाशों घुस गये ओर किराना दुकान में रखे करीब 1 लाख 50 हजार रूपए व घर के सोना चांदी के जेवर सहित दुकान का सामान लेकर भाग निकले । ‌ ‌ — ‌बदमाशो ने पिछे किचन की बारी में से खोद कर घर के अन्दर प्रवेश किया और अलमारी में रखे ज़ेवर में कान , गले व पैर की सोना चांदी कि रकमो व किराना दुकान में रखी 1 लाख 50 हजार रुपए निकालने में सफलता हासिल कर भाग निकले । जब इरसाद ख़ान जिस कमरे में सोये हुए थे उस कमरे का प्लाई का दरवाजा सांग से तोड़ने की कोशिश कर ही रहे थे की दरवाजे की आवाज आने से परिजनों की निंद खुल गई । वेसे ही बदमाश भाग निकले । ‌ ‌

क्षेत्र में बदमाशों के होंसले बढ़े , पुलिस का खोफ नही

‌ ‌ ‌ ‌चशे आजाद नगर भाबरा थाने की बरझर पुलिस चौकी हर साल की तरह इस साल भी चौरी का रिकार्ड क़ायम करने जा रही हे । आलीराजपुर जिले में चौरी लुट के मामलों में बरझर क्षेत्र का नाम प्रथम स्थान पर रहता है। खास कर बरसात के मोषम में ये वारदातें बढ़ जाती हे । पिछले दिनों ही बरझर कस्बे की दो मंदिरों में चोरी व पुलिस चौकी से कुछ ही दुरी पर वारदात होना बदमाशों को पुलिस का भय ना होने से हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हे । ‌ ‌ ‌

बरझर में हुई वारदातों को लेकर एसपी ने बढ़ाया था बल

‌पुवॅ पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने बरझर मंदिर व एक मकान में चौरी होने के चलते दो जवानों का बल एक माह पहले ही बढाया था । अभी फिलहाल पुलिस बल बरझर मे पुलिस चौकी प्रभारी , दो संबस्पेक्टर , चार जवान मोजुद हे । इससे पुवॅ मंदिर मे चौरी को लेकर एसपी विजय भागवानी ने मामले को गंभीरता से लेकर टीम गठित की थी । ताकी बदमाशों तक पहुंचा जा सके । परन्तु बदमाशों तक पहुंच पाने मे सफलता हासिल नहीं हुई । ‌ ‌ ‌ ‌

गुजरात राज्य सटा होने से वारदात कर भाग निकलते बदमाश

– बरझर से मात्र एक किलोमीटर दूर से गुजरात राज्य दाहोद जिले की सीमा सटी हुई हे । जिसका भरपूर फायदा बदमाश उठाते हे आये दिनों वारदात कर सीमा फांदकर भाग निकलते हे । पुवॅ पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव व कार्तिकेयन के समय पुलिस की टीम गठित दाहोद जिले के धानपुर थाना क्षेत्र के कुछ गांवों मैं पुलिस ने दबिश भी दि गई थी परन्तु बदमाशों को सुचना मिलने पर गांव खाली कर भाग निकले । ‌ ‌ ‌

बरझर पुलिस चौकी थाना बनने की प्रक्रिया चालू , जल्द होगा बरझर थाना

‌ ‌पिछले कुछ माह पहले आये झाबुआ में गृहमंत्री नरोतम मिश्रा ने आलीराजपुर जिले की बरझर पुलिस चौकी व झाबुआ जिले की पिटोल पुलिस चौकी को थाने में तब्दील करने को लेकर जिले को दोनों एसपी को निर्देश दिए थे । खाश कर माधवसिंह डावर बरझर पुलिस चौकी को थाना बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास में लगे हे ओर आजाद नगर भाबरा व बरझर पुलिस चौकी से सभी जानकारी एसपी कार्यालय मंगवा भी ली गई हे । एसपी विजय भागवानी का तबादला होने के बाद ग्राम के समाजसेवी पत्रकार फिरोज खान एसपी भागवानी को बिदाई देने पहुंचे तब बरझर को थाना बनाने की प्रक्रिया कहा तक पहुंचने के सवाल पर कहा था पुरी जानकारी भोपाल सम्बोधित विभाग को भेज दिया जाने की बात कही थी । जिससे बरझर पुलिस थाना बनने की आश ग्राम के लोगों मैं बड़ी हे । जिससे बरझर थाना बनने के बाद पुलिस बल की संख्या 20 से 25 हो जायेगी। ‌ ‌ ‌ ‌वारदात के बाद पीड़ित इरशाद ख़ान की जुबानी , बिना रिकमेंड के बंदुक लाईसेंस नहीं मिलता

‌ ‌ वारदात के समय पुलिस वाहन निकला मात्र प्रायवेट डायवर अकेला निकला उसमे कोई पुलिस स्टाप का कर्मचारी नहीं था । साथ ही मेरी किराना दुकान बरझर कस्बे से दो किलोमीटर दूर बड़गांव भाबरा सड़क मार्ग पर हे आप पास कुछ दुरियों पर किसानों के मकान से । मेने बंदुक के लिए आवेदन भी किया था । चौकी थाने से लेकर बिना वज़न के आवेदन नहीं बढ़ता ओर जब कलेक्टर तक गया तो कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने मेरा बंदुक लाईसेंस खारिज कर दिया । जबकी कलेक्टर के कायॅकाल में हजारों बंदुकें लायसेंस रसुखदारो की रिकमेट पर दि जाती आ रही हे । में संयम कलेक्टर के पास मे उपस्थित हुआ तो देखा मेरा बंदुक लाईसेंस की फाईल निरस्थ कर दि थी । आज मेरे पास हथियार रहता तो मेरे यहा इतनी बड़ी वारदात नहीं होती ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.