0

निस्वार्थ सेवा भाव से सेहत सखियां दे रही हैं अपनी सेवाएं।
अलीराजपुर जिले के सोंडवा और उदयगढ़ ब्लॉक में जिला स्वास्थ समिति अलीराजपुर के सहयोग से आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के द्वारा सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन(PLA) कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है इस कार्यक्रम के अंतर्गत दोनों विकासखंड में 201 सेहत सखियां अपने-अपने गांव में आशा कार्यकर्ता आशा सहयोगी के साथ मिलकर बैठक करती हैं और खेल खेल मैं मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए सभी को समझाती हैं पर जब से जिले में कोविड-19 के कारण लॉकडाउन हुआ था तभी से सभी सेहत सखियां आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं गांव के अन्य अधिकारी कर्मचारियों के साथ में कंधे से कंधा मिलाकर इस बीमारी से बचाव के तरीके सभी को बता रही हैं और गर्भवती महिला धात्री माता को इस बीमारी के समय में क्या क्या सावधानियां रखना चाहिए इसके बारे में भी समझा रही हैं ।
जब से समुदाय स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण प्रारंभ हुआ है उस समय से सभी सेहत सखियां अपने अपने गांव में समुदाय के लोगों को जागरुक करने का कार्य कर रही हैं इस कड़ी में सर्वप्रथम सेहत सखी ने खुद अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का टीकाकरण करवाया और अपने अपने फलीयो में और अपने गांव के लोगों को खासकर महिलाओं को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया सेहत सखियों ने टीके के फायदे उसके प्रतिकूल प्रभाव टीकाकरण नहीं करवाने से होने वाले नुकसान के बारे में मास्क का सही उपयोग साबुन से हाथ धुलाई के तरीके और सामाजिक दूरी बनाए रखने के बारे में जानकारी देकर निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दे रही हैं दोनों विकासखंड में कुल 201 सेहत सखी मे से 174 ने अपना टीकाकरण करवाया है और कुल 941 लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया और उनका टीकाकरण करवाया भी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.