0

तेरापंथ समाज के 11 वे आचार्य महाश्रमण जी ने अपनी धवल सेना के साथ बुधवार सुबह कर वड़ से सारंगी मैं मंगल प्रवेश किया लगभग 8 किलोमीटर का पैदल बिहार कर आचार्य श्री महाश्रमण जी शासकीय कन्या हाई स्कूल सारंगी में पधारे यात्रा में सांसद गुमान सिंह डामोर , क्षेत्रीय विधायक वालसिंह मेडा , जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह राठौर , यात्रा में शामिल थे इस दौरान समाज जनों ने अहिंसा यात्रा की अगवानी की
यात्रा को लेकर करवड़ से वीहार कर सारंगी पहुंचे आचार्य श्री महाश्रमण जी की अगवानी मैं पूरे नगर के जैन तेरापंथ सकल जैन समाज सभी समाज वर्ग संघ द्वारा भव्य स्वागत किया गया धर्म यात्रा के दौरान रास्ते भर में ग्रामीणों को गुरुदेव ने आशीर्वाद दिया मंगल प्रवेश के दौरान भक्त जन एवं श्रद्धालु हाथ जोड़ कर आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लॉकडाउन का पालन करते हुए कतार में खड़े थे आचार्य श्री महाश्रमण जी नगर भ्रमण के दौरान तेरापंथ सभा भवन पर भी पहुंचे वहां भक्तों को आशीर्वाद देकर अहिंसा यात्रा के माध्यम से जनमानस को सदभावना नैतिकता के प्रसार तथा नशा मुक्ति के लिए चेतना उत्सव की बात कही आचार्य श्री महाश्रमण जी की अगुवाई में पूरे नगर मैं झंडे बैनर घर घर रंगोली से नगर को सजाया गया पूरा नगर धर्ममय हो गया धर्म ध्वजा लिए आगे-आगे तेरापंथ युवक चल रहे थे संतो के काफिले के साथ स्थानीय चौकी प्रभारी अरुण गोयल ए एस आई जितेंद्र सिंह अपने स्टाफ के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे आचार्य श्री महाश्रमण जी का स्वागत नगर पत्रकार संघ ,नगर परशुराम सेना , सभी समाज वर्ग के लोगों ने दर्शन लाभ लेकर गुरुदेव का आशीर्वाद लिया

विधायक वॉलसिंह मेडा आचार्य श्री महाश्रमण जी के दर्शन करने सारंगी आए उन्होंने सदर बाजार गढ़ के पास चबूतरा बनाने के लिए विधायक निधि से दो लाख रुपए देने की घोषणा की विधायक के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह राठौर , सुरेश मुथा , पूर्व जनपद अध्यक्ष हीरालाल डाबी , पूर्व जनपद उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राठौर , नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह राठौर , जय राज भट्ट साथ थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.