:रक्षित मोदी@ छकतला
कोरोना महामारी से बचाव के लिए बनाई गई वेक्सीन को लगाने को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ में जागरूकता बढ़ रही है। जिले में जिन जिन स्थानों पर वेक्सीन के लिए केंद्र बनाए गए हैं वहां युवा बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं। वेक्सीन लगाने में क्षेत्र के मुस्लिम युवा भी पीछे नही है वे वेक्सीन केंद्र पर पहुँचकर वेक्सीन लगाकर जागरूकता का परिचय दे रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को सोंडवा विकासखंड के ग्राम छकतला में करीब 40 मुस्लिम युवाओ ने वेक्सीन लगवाई। वेक्सीन लगाने के बाद युवा सेल्फी पॉइंट पर पहुँचे और अपनी सेल्फी लेकर शोसल मीडिया पर शेयर कर अन्य लोगो से भी वेक्सीन जरूर लगाने की अपील की। युवाओं का कहना है कि महामारी से बचने के लिए वेक्सीन ही एक ही उपाय है जिसे लगाना आवश्यक है। उन्होंने सभी युवाओ से अपील की है कि युवाजन किसी भी अफवाह एवं भ्रामक दुष्प्रचार से दूर रहे। वेक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है जो हमारे शरीर मे रोग से लड़ने की ताकत प्रदान करती हैं।
*इन्होंने लगाई वेक्सीन*
छकतला में कन्या विद्यालय में बनाये गए वेक्सिनेशन केंद्र पर क्षेत्र के मुस्लिम समाज के युवा अजहर मंसूरी,साजिद,जफर,शाहिद,जावेद, इरफान, आसिफ,आसिम,सहजाद,फरदीन, सोहेल,मोहसिन सहित अन्य युवाओ ने वेक्सीन लगाकर आमजन को जागरूक किया। शासकीय कन्या हाई स्कूल छकतला में आज टीकाकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें विशेष कर आज मुस्लिम समुदाय ने टीकाकरण कर लोगों के मन से भांतिया दूर की, मुस्लिम समुदाय के आमिर मंसूरी ओर गजा मोहम्मद मकरानी ने अपने समाज के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया, करीब 25 लोगों ने एक साथ टीकाकरण कर कार्यक्रम को सफल बनाया,। सोंडवा नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा जी द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगों से बात कर इस टिकाकरण को सफल बनाने में अहम योगदान रहा।