10 दिवसीय गणेश उत्सव का समापन,  श्रीगणेश प्रतिमाओं का जलाशयों में विसर्जन

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आंबुआ तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में श्री गणेश चतुर्थी को प्रतिष्ठित की गई प्रतिमाओं का पूजा आरती तथा विधि विधान के साथ जलाशयों में विसर्जित किए जाने के समाचार है। हमारे संवाददाता के अनुसार प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी  गणेश चतुर्थी को गजानन गौरी सूत रिद्धि सिद्धि के दाता विघ्नहर्ता गणेशजी की विभिन्न मुद्राओं वाले प्रतिमाओं का स्थान स्थान पर निजी तथा सार्वजनिक गणेश पंडालों में विधि विधान के साथ प्रतिष्ठा की गई । आंबुआ में ग्राम पंचायत प्रांगण, प्रजापत मोहल्ला, आवास फलिया, आदि में प्रतिमाएं स्थापित की गई 10 दिनों तक कहीं पंडालों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। पंचायत प्रांगण में सुंदरकांड, भजन ,जमीन मटकी फोड़ ,रस्सी पर बंधे फलों को मुंह से तोड़ना, तथा गायत्री परिवार द्वारा दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। प्रतिदिन श्रद्धालुओं द्वारा शाम को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाकर सैकड़ों भक्तों को प्रसादी वितरण की गई। आज 12 -9 -2019 को आयोजन समितियों द्वारा भव्य झांकी के साथ तथा ढोल ,मांदल,डीजे के साथ नृत्य करते हुए तथा रंग गुलाल उड़ाते हुए जुलूस कस्बे के विभिन्न मार्गो से होकर निकाला गया तथा अपनी नदी तट पर पुनः विधि विधान से पूजन आरती का श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन अगले बरस तू जल्दी आ के नारों के साथ किया गया संपूर्ण आयोजन मैं पुलिस सुरक्षा व्यवस्था माकूल रही।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.