10वीं बोर्ड परीक्षा में कोर्स से बाहर का प्रश्न पूछा

0

अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा में तारीख 10 शुक्रवार को होने वाले विज्ञान का पेपर में एक प्रश्न किताब से बाहर पूछे जाने पर छात्र वाघेला जनसुनवाई में कलेक्टर के पास जा पहुंचे और बोनस अंक देने की मांग की। अलीराजपुर डॉन बॉस्को एकेडमी में पढ़ा रहे छात्र प्रिआंश वाघेला ने आवेदन में कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा से मांग की कि विज्ञान के पेपर में प्रश्न 20 का अथवा जो हिमोडाइसिस क्या है, किन्तु कारणों से होता है जो 5 अंक का था, जो किताब से हट कर था ऐसे मे बोनस अंक के रूप में 5 अंक देने की गुहार लगाई। प्रिआंश वाघेला ने इस प्रश्न के 5 अंक बोनस के लिए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव व पीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की परन्तु सुनवाई नही होने के चलते आज जनसुनवाई में कलेक्टर मिश्रा पास पहुंचे कलेक्टर ने 15 मिनट तक छात्र से मुस्कराते हुए 11वीं में कौन सा विषय लेने की बात पूछी जिसका जवाब छात्र ने मुस्कराते देते दिखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.