आलीराजपुर। कक्षा 10वी के आज रिजल्ट घोषित हो गये । जिसमें आलीराजपुर जिले के मो हसन पिता सैय्यद आरीफ अली बड़ी सदीर् कट्ठीवाड़ा ने हाई सेकंडरी स्कूल डाॅन बास्को स्कूल में कक्षा 10वीं परीक्षा में 500 अंक में से 469 अंक प्राप्त कर 94 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी तरह आलीराजपुर की डाॅन बास्को स्कूल में अध्यनरत कक्षा 10 वी की छात्रा कु फातमा परवीन पिता सय्यद अबुल हसन गांव बड़ी सर्दी कट्ठीवाड़ा ने 500 अंक में से 457 अंक हासिल कर 91 प्रतिशत बनाया ।
