10वीं का सामाजिक विज्ञान का प्रश्न-पत्र हुआ

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
प्रदेश में चल रही हाईस्कूल परीक्षा कक्षा 10वीं का आज सामाजिक विज्ञान का चौथा पेपर हो गया। परीक्षार्थी भी परीक्षा देकर निकले तो निराश दिखाई देते नजर आए, जो परीक्षा पेपर था वो तीन घंटे का समय का था व प्रश्न इतने ज्यादा, उत्तर भी इतने ही लंबे की तीन घ्ंटे मे भी प्रश्न छात्र हल नहीं कतर पाए।
गत वर्ष सामाजिक विज्ञान के पेपर में 24 प्रश्न ओर आज 26 प्रश्न-
आज होने वाले सामाजिक विज्ञान के पेपर मे 26 प्रश्न दे दिए जो गत वर्ष 24 प्रश्न थे जो गत वर्ष के मुकाबले 2 प्रश्न और अधिक दे दिए। छात्र-छात्राएं एक्जाम हाल से पेपर करने के बाद बाहर निकले तो उनका कहना था कि प्रश्न कठिन नहीं थे परन्तु प्रश्न इतने थे की आधे प्रश्न छूट गए। साथ ही प्रश्न के उत्तर इतने बड़े थे की इतने समय में लिखना सम्भव नही था।
लेपटॉप बना छात्रों के लिए लॉलीपाप-
जहां एक ओर हाईस्कूल स्कूल में 85 फीसदी अंक पास करने वाले छात्रों को लोक शिक्षण संचालनालय ने राज्य शासन को प्रस्ताव भेज कर लेपटॉप देने का संचालनालय द्वारा लोलीपॉप दिया जा रहा है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को पेपर में इतने कम समय में 26 प्रश्न करना संभव भी नही है ओर आज कई छात्र छात्राएं प्रश्न याद होने के बाद भी उत्तर नही लिख पाये ओर प्रश्न छोडक़र आ गए। ऐसे में छात्रों 85 फीसदी अंक पाना मिश्कल हो गया है।
प्रश्न पत्र में कम शब्द लिखा उत्तर ज्यादा शब्द के-
सामाजिक विज्ञान के पेपर मे प्रश्न क्रमांक 11-14 लघुउत्तरीय प्रश्न जो उत्तर की बाद सीमा 75 शब्द अंक 2 ए प्रश्न क्रमांक 15-21 दीर्घउत्तरीय शब्द सीमा 120 अंक 4, प्रश्न क्रमांक 22 से 26 दीर्घ उत्तरीय शब्द 150 अंक पांच का था जो शब्द सीमा से बड़े उत्तर थे। ऐसे में कई छात्र छात्राएं कई प्रश्न समय के अभाव में नहीं कर पाए।
टीम बनाकर छात्रों से लेना चाहिए सुझाव-
शिक्षा मंडल को चाहिए कि छात्र छात्राओं की परीक्षा होने के बाद क्या मुश्किलें परेशानियां आ रही है जो अगले वर्ष के प्रश्न पत्र में सुधार कर छात्रों की परेशानी दूर की जा सकता है। इसे लेकर प्रदेशभर में परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षा केन्द्र से निकलने वाले छात्र-छात्राओं के सुझाव हर जिला स्तर पर अधिकारियों की टीम बनाकर लेने चाहिए ताकि अगले वर्ष होनी वाली परीक्षा में पश्न पत्र में उन सुझाव के मुताबिक प्रश्न पत्र आ सके ताकी आज के पेपर मे छात्र छात्राओं के साथ हुआ ऐसा होने से अन्य छात्र छात्राओं बच सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.