ड़ेंगू का आंदेशा ग्राम पंचायत हुई अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग से दवाई मुहैया करवाकर ग्राम में कर रही छिड़काव

0

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार 

कोरोनाकाल में एक्टिव रहने वाली ग्राम पंचायत रायपुरिया ड़ेंगू के अंदेशे को देखते हुवे अलर्ट हो गई है दरअसल ग्रामीण इलाकों सहित रायपुरिया में भी ड़ेंगू पैर पसार रहा है ऐसे में ग्राम पंचायत रायपुरिया के प्रधान सुखराम मेड़ा ने स्वास्थ्य विभाग से आवश्यक दवाई की मांग की थी दवाई मुहैया होते ही ग्राम पंचायत ने ट्रेक्टर के जरिए एसटीपी मशीन से ग्राम में स्थित नालियों व उनके आसपास आवश्यक दवाई का छिड़काव करवा रही है । गौरतलब है पूरे ग्राम में ग्राम पंचायत द्वारा कचरा वाहन के जरिए कचरे का संग्रहण कर ग्राम से दूर ले जाकर नष्ट किया जा रहा है। उनके बाद ग्राम पंचायत के सरपंच तथा प्रधान सुखराम मेड़ा सचिव तोलसिंह निनामा सहायक सचिव राजेन्द्र सालवी ने ड़ेंगू से बचाव के लिए आपके घर तथा आसपास साफ सफाई करने की अपील की है तथा कहा है की घर के आसपास या घर मे कहि भी खराब पानी को एकत्रित नही होने देना है दरअसल ड़ेंगू का लार्वा खराब एकत्रित पानी मे ही पैदा होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.