होलिका दहन के बाद रंगों के पर्व होली का जश्न हुआ शुरू

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ (अलीराजपुर) फाल्गुन मास की पूर्णिमा की रात शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया जाकर सप्त दिवसीय होली पूर्व का शुभारंभ किया गया आम्बुआ तथा समीप ग्राम बोरझाड़ सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में भी होलिका दहन के समाचार है। हमारे आम्बुआ संवाददाता के अनुसार आम्बुआ कस्बे में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जन समुदाय के बीच पुजारा ने होली की विधिवत पूजा अर्चना की उसके पूर्व कस्बे की महिलाओं ने धूप दीप रंग गुलाल से होली की पूजा की पुजारा द्वारा रात 10 बजे होलिका दहन किया गया होलिका दहन स्थल पर स्थानीय प्रशासन तथा युवाओं द्वारा विद्युत सज्जा की गई पूजन सामग्री अग्नि को समर्पित की उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। समीप ग्राम बोरझाड़ में जोबट रियासत के वंशज ठा. डॉ.राजेंद्र सिंह राठौर के सानिध्य में कुंवर रुद्र प्रताप सिंह एवं कुंवर मोहित राठौर ने कुल परंपरा के अनुसार होलिका पूजन किया इसके बाद स्थानीय पुजारी तथा तड़वी ने पूजन कर होलिका दहन किया यहां भी संपूर्ण ग्राम वासियों ने पूजा अर्चना कर होली की परिक्रमा कर सुख स्वास्थ्य की प्रार्थना की तथा ढोल मांदल की थाप पर जमकर नृत्य किया ग्रामीण क्षेत्र अडवाड़ा, झीरन, इटारा, झोरा, हरदासपुर आदि में भी होलिका दहन के समाचार है आम्बुआ में होलिका दहन स्थल पर पुलिस बल की माकूल व्यवस्था रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.