हिन्दू युवा जनजाति सगंठन ने आठवा पाठ किया

0

 जितेन्द्र वाणी नानपुर

 आज हिन्दू युवा जनजाति सगंठन आलीराजपुर ने अपने हनुमान चालीसा पाठ अभियान के तहत आठवाँ पाठ आज ग्राम घोघसा के अति प्राचीन चमत्कारी देव स्थल पर हर जगह बरसो पुराने बड़े बड़े हर भरे पेड आज भी सुरक्षित है आज हनुमान मन्दिर पर हनुमान चालीसा पाठ सम्पन्न हुई । पाठ प्रारंभ करने से पहले प्रदेशाध्यक्ष ने ग्रामीण को बताया कि जनजाति समाज को तोड़ने का काम चला रहा है जैसे जनजाति समाज कही वर्षो से हमारे पूर्वज राम राम, जय सीताराम, जय गुरुदेव, जय बाबा देव बोलते आ रहे है और आज ये जय जोहार कहा से आ गया कही ग्रामीण क्षेत्रों धर्मांतरण कर हिन्दू समाज से अलग करने का काम चला रहा है। इसलिए हिन्दू युवा जनजाति सगंठन आलीराजपुर के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में गाँव गाँव हनुमान चालीसा पाठ कर जनजागरण का कार्य किया जा रहा है। हिन्दू युवा जनजाति सगंठन अपने सनातन धर्म की रक्षा व अपने हक की लड़ाई की के लिए बना है ।हनुमान चालीसा पाठ में ग्राम घोघसा के ग्रामीणों ने बढ़ा चढाकर हिंसा लिया । कार्यक्रम मे उपस्थित प्रदेशाध्यक्ष दिलीप चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष बीरबल डडुवे, प्रदेश महामंत्री प्रदीप तोमर , प्रदेश प्रवक्ता सुरेश मण्डलोई, जिला अध्यक्ष रोशन पचाया , ब्लाॅक अध्यक्ष जुवानसिह भिण्डे, कैलाश चौहान,सिलदार डडुवे, सचिन, अन्य भक्त जन उपस्थित रहें । उक्त जानकारी हिन्दू युवा जनजाति सगंठन आलीराजपुर के जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त तोमर ने दी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.