हितग्राहियों के नहीं बने शौचालय, जंगलों में जाकर खुले में शौच करने की मजबूरी: ओडीएफ अधर में

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
शासन-प्रशासन की स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर शौचालय बनाकर लोगों को खुले की बजाय निर्माणाधीन शौचालयों में शौच करने जाने के लिए निरंतर जिला स्तर से लेकर स्थानीय स्तर की टीम लगी हुई है। इसके तहत बुधवार की सुबह जनपद सीईओ श्रीवास्तव, स्वच्छता अभियान के जिलाधिकारी मौरी, प्राचार्य नरेन्द्र भारद्वाज, जन शिक्षक आनंद वर्मा, शिक्षक सुनील चौहान, नवलसिह चौहान, पूर्व सरपंच जुवानसिंह रावत, सचिव गिलदारसिंह चौहान, लालमोहम्मद मकरानी सहित आंगनवाड़ीए चौकीदार आदि आम्बुआ पंचायत के चोगडिय़ा फलिया मे मॉर्निंग फॉलोअप किया। मगर सवाल यह उठता है कि विगत तीन-चार वर्षो से करीबन ढाई सौ लोग जिसकी महिला-पुरूष व बच्चे शामिल है। वह शौचालय नहीं होने से निरंतर शौच के लिये जंगलों में जा रहे है जब तक इनकी व्यव्स्था नहीं होती आम्बुआ की पंचायत ओडीएफ नहीं हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.