हिंदू युवा जनजाति संगठन और टंट्या भील मामा समिति ने जन्माष्टमी मटकी फोड़ का आयोजन किया

0

आलीराजपुर। ग्राम चांदपुर में 30 फीट ऊपर मटकी फोड़  विजेता टीम पिंटू भाई ग्राम पंचायत अंमबारी रही जिसको प्रथम पुरस्कार 11,111/ रुपए  विधायक प्रतिनिधि रोशन जगु पचाया द्वारा दिए गए पूरी टीम को माला पिहनाकर शुभकामनाएं दी व समस्त क्षेत्र वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए। राधे राधे से चांदपुर नगर गूंज उठा, इसमें जमीन मटकी फोड़ कार्यक्रम भी संपन्न हुआ जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चे ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें बच्चे बहुत उत्सुक दिखे जिसमें विजेता शिवम भेरू सिंह को ₹2100/ प्रथम पुरस्कार पंकज पचाया द्वारा दिए गए,  विराट जितेंद्र को द्वितीय पुरस्कार ₹1100/ रंगला पचाया द्वारा दिए गए, कृष्ण महेंद्र पचाया तृतीय पुरस्कार रुपए 501/ रितेश पचाया द्वारा दिए गए व विजेता टीम को आयोजन समिति द्वारा माला पहनाकर बधाई शुभकामनाएं दी आयोजन समिति द्वारा कमलेश भिंडे ने सभी क्षेत्रवासियों का बहुत-बहुत आभार माना जिसमें मुकाम पटेल, भगत डुडवे, सवेसिग डुडवे, विक्रम भिंडे, नरेंद्र भिंडे, गणेश भिंडे ,जग्गू डुडवे सरदार डुडवे, देवा चोगड़, पिंटू वास्कले ,गमजिया भिंडे,गोल्डी पचाया, इंद्रजीत पचाया, कान्हा जायसवाल ,विक्रम चौहान, बंटू जासवाल, मोंटी जायसवाल, वेसता बामनिया, अल्पेश वारिया, योगेश वरिया, विष्णु राठौड,मनीष भिंडे (मास्टर) व समस्त आयोजन समिति के सदस्यों उपस्थित रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.