मयंक विश्वकर्मा, आंबुआ
श्याम प्रिय भक्त मंडल आम्बुआ के तत्वाधान में विशाल खाटूश्याम भजन संध्या में सु मधुर कर्णप्रिय भजनों ने शाम से लेकर रात्रि के तीसरे पहर तक श्रोताओं तथा भक्तों को रस विभोर कर बांधे रखा संगीतमय भजनों पर श्याम प्रेमी भक्त झूमते नजर आए। खाटू श्याम प्रिय भक्त मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर की रात पंचायत प्रांगण में श्री खाटू श्याम संध्या का सफल आयोजन हुआ ।कार्यक्रम के प्रारंभ में रिद्धि-सिद्धि के दाता देवताओं में प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की वंदना की गई। विद्या की देवी सरस्वती के बाद संकट मोचन तथा श्री राम भक्त हनुमान के छम छम नाचे वीर हनुमान पर श्रोता झूम उठे। हारे का सहारा मेरा खाटू श्याम प्यारा के उद्घोष के बीच जयपुर से पधारी भजन गायिका सुश्री तनु श्री शर्मा ने भजन मंच पर हिंदी तथा हिंदी मिश्रित राजस्थानी में खाटू श्याम के भजनों को जब सुनाया तो भजन पांडाल में महिलाएं झुम उठी एक के बाद एक प्रस्तुतियों ने माहौल को श्याम के रंग में रंग दिया। इसी बीच दर्शकों एवं श्रोताओं ने श्री खाटू श्याम की नयनाभिराम झांकी का दर्शन तथा दिव्य ज्योति के दर्शन एवं आहुति का पुण्य लाभ भी लिया। तनुश्री शर्मा के बाद मंच पर मक्सी से पधारे जाने-माने भजन गायक तथा श्री खाटू श्याम भक्तों निस्वार्थ श्याम भक्त बंटी सोनी ने जैसे ही माइक संभाला वैसे ही भक्ति रंग और निखरने लगा । सोनी ने खाटू श्याम के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए एक के बाद एक भजनों की प्रस्तुति दी। कई भजनों में श्रोताओं से भजन गायन कराया उनके हर भजन पर जैसे श्रोता मचल उठा हो ।पांडाल में जयकारों के साथ ही श्रोता झूम उठे ।कार्यक्रम के मध्य मुस्लिम समाज के गुज्जू बाबा तथा ए एस आई अफजल खान ने भजन सम्राट बंटी सोनी तथा तनुश्री शर्मा का मंच पर सम्मान भी किया भजनों का समा रात्रि के प्रथम पहर से लेकर तीसरे प्रहर यानी 3 बजे बाद थमा इसके बाद भक्तों को आशीर्वाद स्वरुप पुष्प तथा ताबीज स्वरूप धागा छप्पन भोग का प्रसाद दिया गया। कार्यक्रम में आजाद नगर, जोबट, अलीराजपुर, खट्टाली, बरझर, नानपुर राणापुर झाबुआ मेघनगर आदि अनेक स्थानों में हजारों की संख्या में खाटू श्याम भक्तों उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया तथा भक्ति रूपी गंगा में डूब कर अपने जीवन को धन्य किया कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीतकारों की टीम टेंट विद्युत व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्था करने वालों के साथ ही स्थानीय खाटू श्याम प्रिय भक्त मंडल ने अपनी पूरी उर्जा लगा दी।
)