हादसों को न्योता दे रहे जोबट-नानपुर मार्ग के बड़े-बड़े गड्ढे, वाहन चालक परेशान

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
जोबट से नानपुर 22 किलोमीटर बड़ी खट्टाली होकर मार्ग की स्थिति अत्यंत जर्जर दयनीय है। सड़कों से उखड़ी गिट्टियां राहगीरों की मुसीबत का सबब तो बन ही चुकी है वही हर जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने पर यह मार्ग कम पथरीला रास्ता ज्यादा दिखाई दे रहा है। इस रास्ते पर आयए दिन गड्ढों से दुर्घटना होती रहती है। बावजूद जिम्मेदार अपना फर्ज अदा करने में न जाने क्यों कतरा रहे हैं। बड़ी खट्टाली से नानपुर की स्थिति 10 किलोमीटर अत्यंत भयावह है तथा वाहन चालक को वाहन चलाना जोखिम से गुजरना पड़ता है। बाइक सवार गड्ढों में रोड ढूंढ़कर बाइक चलाने को मजबूर है। इस मार्ग से आये दिन छोटे-बड़े वाहनों का गुजरना होता रहता जिससे की आवागमन में भी कई दिक्कते आती है तथा यह मार्ग खंडवा-बड़ौदा नेशनल हाईवे को जोड़ता है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग पूर्णतया उदासीन एवं निष्क्रिय है। इस संबंध में कई बार ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने संबंधित विभाग का ध्यान आकर्षित किया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
जिला स्तरीय शिविर में दिया था आवेदन-
ग्राम पंचायत के सरपंच भारत सिंह उप सरपंच मदन लड्ढा व ग्राम पंचायत के जागरूक जनप्रतिनिधि रमेश मेहता ने तत्कालीन कलेक्टर को लोक कल्याण शिविर बड़ी खट्टाली मैं जिला स्तरीय शिविर में आवेदन प्रस्तुत कर जोबट नानपुर मार्ग की जर्जर अवस्था एवं ग्राम पलासदा तथा ग्राम वेगड़ी में पुलिया निर्माण की पहल हेतु आवेदन संयुक्त रुप से दिया था।
सांसद प्रतिनिधि ने की पहल-
इस संबंध में कृषि उपज मंडी जोबट के सांसद प्रतिनिधि रमेश मेहता ने जोबट नानपुर मार्ग 22 किलोमीटर एवं ग्राम पलासदा तथा ग्राम बेगड़ी में पुलिया निर्माण हेतु सांसद कांतिलाल भूरिया एवं कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा को पत्र प्रेषित कर जोबट नानपुर मार्ग की दयनीय स्थिति से अवगत कराते हुए तत्काल मार्ग स्वीकृत करने की पहल की। मेहता ने इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर उक्त शिकायत दर्ज की है तथा जोबट से नानपुर मार्ग पर तत्काल डामरीकरण की पहल की है।
भाजपा नेता ने जताया आक्रोश-
इस संबंध में भाजपा भाजपा नेता मदन लड्ढा ने भी उक्त मार्ग की दयनीय स्थिति पर आक्रोश व्यक्त किया एवं क्षेत्र विधायक माधौसिंह डावर से रोड बनवाने की पहल की साथ ही पलासदा एवं बेगड़ी में पुलिया बनवाने की पहल भी की। ग्राम पंचायत के सरपंच भारत सिंह पलासदा के सरपंच मूलेश बघेल चमार बेगड़ा के सरपंच राघू सिंह वह अन्य सरपंचों ने शीघ्र ही उक्त रोड बनवाने की पहल की साथ ही क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी जोबट से नानपुर मार्ग बनाने हेतु जिला प्रशासन सांसद एवं क्षेत्रीय विधायक से विशेष पहल की है। उधर ग्राम बड़ी खट्टाली के ग्रामीणों ने तथा क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र उक्त रोड स्वीकृत नहीं हुआ तो मजबूरन आंदोलन की राह पकडऩा होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.