बृजेश खंडेलवाल, आम्बुआ
स्टेट समय से संचालित पुराना पुलिस थाना जो ग्राम के मध्य में स्थित था। मगर विगत एक दसक पूर्व पुलिस थाना ग्राम से एक किलोमीटर दूर गांधी आश्रम रोड पर बन जाने के कारण वहां पर स्थापित हो गया है । साथ ही पुलिस थाने के पीछे पुलिस क्वार्टर भी बना दिए गए। पुलिस थाना सहित समस्त स्टाफ का निवास स्थान भी वहीं पर हो जाने से यहा से थाना सहित स्टॉफ वहा पर चले गये ।तब से थानेदार का निवास खाली होने से खंडर हो गया है। यहां की दीवारो मे भी तिरारै पड़ चुकी है जो कभी भी गीर सकती है ।इसके समीपस्त एक प्रायवेट टैलेंट पब्लिक स्कूल पुराने पंचायत भवन मे चल रही है । जो पंचायत का पुराना भवन भी जर्जर हो गया है । जहॉ बच्चे अध्यापन कार्य कर रहे है । साथ ही मध्य के अवकाश होने पर समीपस्त बने पुराने समय का थाना प्रभारी का भवन जो पुर्ण: रुप से खंडहर हो चुका है जिसने बच्चे छुपा – छाई खेलते हुए नजर आते हैं । उक्त खंडहर भवन कभी भी गिर सकता है ।ऐसे में बच्चों के यहा पर खेलने से बड़ा हादसा सकता है । ज्ञात रहे पूर्व में पुराना पुलिस थाना भवन भी पूर्ण रूप से खंडहर हो चुका था। जिसकी बार-बार शिकायत अखबारों के माध्यम से समाचार प्रकाशित किए गए थे जिससे शासन प्रशासन ने तुरंत निर्णय लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को आदेशित कर उक्त बिल्डिंग को गिरवाया था । मगर यही पर स्थित थानेदार का पुराना निवास स्थान भवन को वैसे ही छोड़ दिया गया था। जो आज खतरे का कारण बन बैठा है कभी भी गिर सकता है। संबंधित प्रशासन को चाहिए कि उक्त खंडहर भवन को तत्काल प्रभाव से जमीन दोष कर होने वाले बड़े हादसा से निजात दिलायी जावे । ताकि हादसा ना हो ।
)