विद्युत पोल पर मैंटेेनेंस कार्य कर रहे लाइनमैन को लगा करंट, हादसे में दर्दनाक मौत, भाजपा जिलाध्यक्ष ने की जांच की मांग

0
  • पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

    अलीराजपुर जिले के छकतला क्षेत्र के ग्राम किलोड़ा में आज विद्युत पोल पर कार्य करते समय अचानक विद्युत सप्लाय चालू हो जाने के कारण विभाग के लाइनमैन बाबू सिंह पिता विक्रम सिंह बामनिया (29 वर्ष) की करंट लगने से दर्दनाक मृत्यु हो गयी। वर्तमान में विद्युत विभाग द्वारा मानसून पूर्व मेंटनेंस का कार्य चल रहा है। ऐसे में विद्युत सप्लाय बंद करके लाइनमैन कार्य करते है, लेकिन अचानक विद्युत सप्लाय चालू कर देने से ये हादसा हुआ। हादसे के बाद विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस पर बात करने को तैयार नही है। सभी ने आपने मोबाईल भी स्विचऑफ कर लिए है। उक्त हादसे पर खेद प्रकट करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष वकील सिंह ठकराला ने विद्युत विभाग के अधिकारी व अन्य कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब लाइनमैन पोल पर चढ़ कर कार्य कर रहा था, तब सप्लाय चालू करने की क्या जरूरत थी, क्या विभाग के कर्मचारी शराब के नशे में ड्यूटी करते है। पूर्व में भी छकतला के ग्राम गोलापल्वी में ऐसा ही एक हादसा हुआ था, जब रामसिंह नामक लाइनमैन पोल पर चढ़ कर कार्य कर रहा था और ग्रिड से लाइन चालू कर दी थी, जिससे रामसिंह को अपनी जान गवाना पड़ी थी। ये क्या आपसी दुश्मनी है, या कर्मचारियों की लापरवाही है। श्री ठकराला ने अलीराजपुर कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता से चर्चा कर के घटनाक्रम की जानकारी दी तथा उक्त हादसे की विभागीय जांच करते हुए छकतला ग्रिड से लापरवाही करने वाले अधिकारी – कर्मचारी को हटाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.