हाट बाजार में आने व्यापारी बदमाशो के निशाने पर,जून से दिसम्बर के बीच तीन बड़ी लूट की घटना तीनो घटनाओ के आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर

0

लवेश स्वर्णकार/ पन्नालाल पाटीदार

रायपुरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस साल तीन बड़ी लूट की घटनाएं घटित हो चुकी है बदमाश हाट बाजार में दुकान लगाने वाले बड़े व्यपारियो को निशाना बनाकर लूट को अंजाम देने में लगे है सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस साल लूट की तीन बड़ी घटनाए हो चुकी है लेकिन एक भी घटना के आरोपियों को पुलिस अब तक पकड़ नही पाई है। लगातार लूट की घटना के बाद हाट बाजार में दुकान लगाने वाले व्यपारियो में भय का वातावरण बन गया है । हाट बाजारो में पुलिस सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नही है रायपुरिया हाट बाजार की बात की जाय तो हाट बाजार वाले दिन यहां एक भी पुलिस जवान नही होता है पुलिस के उच्च अधिकारी अगर हाट बाजार वाले रविवार के दिन रायपुरिया आए तो उनके यहां केI वास्तु स्थिति पता चलेगी यहां सड़को पर ठेले अस्थाई दुकान है रविवार वाले दिन दो बड़े वाहनो को क्रोसिंग में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कहने को तो यहां टू लेन सड़क है पर सड़को पर लगने वाली ये दुकाने यहां की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है।
जाने इस साल कब कैसे ओर कहा कहा तीन बड़ी लूट की घटना घटित हुई है।

1- 3 जून 2018 को सोना चांदी व्यापारी सुरेश कन्हैयालाल सोनी को रायपुरिया हाट बाजार से रेकी कर रायपुरिया पेटलावद मार्ग पर मंडी के समीप 10 किलो चांदी ओर 1 लाख रुपये नगद लुटा था आरोपी आज तक पकड़ में नही आए ।

2 – 28 अकटुम्बर को अनाज व्यापारी विपिन सोनी के साथ रायपुरिया बाय पास पर 2 लाख 80 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया था । आरोपी आज तक पकड़ में नही आए ।

3- 21 दिसम्बर को रायपुरिया थाने के ग्राम बेकलदा में अनाज व्यापारी दिलीप पटवा से 8 लाख रुपये की लूट की घटना हुई है अब देखने वाली बात यह है कि इस घटना के आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे भी या नही।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.