हाट बाजार को लेकर लेकर व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल व तहसीलदार में हुई तकरार

0

रक्षित मोदी, छकतला
आज छकतला में साप्ताहिक बाजार होने की वजह से व्यापारियों और प्रशासन के बीच मनमुटाव हुआ। इस तकरार के बीच साप्ताहिक बाजार नहीं लगने दिया गया। स्थानीय व्यापारियों का यह कहना है कि छकतला के समीप ही गुजरात व महाराष्ट्र बॉर्डर भी लगी हुई है जहां पर तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। वहीं छकतला के समीप गुजरात के कवाट में 2 दिन पहले 4 पॉजिटिव केस मिले जिससे व्यापारियों को डर है के बाजार लगने से गुजरात के लोग भी वहां पर व्यापार करने आएंगे जिससे संक्रमण फैलने का खतरा है। इसी वजह से गांव के व्यापारियों ने तहसीलदार पटेल से आग्रेह किया कि साप्ताहिक हाट बाजार दो.तीन हफ्ते और आगे बढ़ा दिया जाए लेकिन तहसीलदार पटेल ने व्यापारियों की एक भी बात नहीं सुनी और मध्य प्रदेश गृह मंत्रालय का आदेश का हवाला देते हुए साप्ताहिक बाजार लगाने का आदेश दिया। इस बीच व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल तहसीलदार पटेल से मिला और कहा कि आप बाहर से जो साप्ताहिक बाजार लगाने आ रहे हैं उन्हें मंडी में दुकान लगा दी जाए और बाजार की जितनी भी दुकान है। वह रविवार को बंद रहेगी और पटेल ने आदेश आदेश दिया के बाहर से जितने भी दुकानदार आएंग। वह मंडी में अपनी-अपनी दुकानें लगाएंगे इस पूरे घटनाक्रम में पूरे दिन काफी गरमा वाला माहौल रहा जिससे ग्रामीणों में हाट बाजार को लेकर असमंजस की स्थिति निर्मित हुई।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.