हाट गली मे हुई नकबजनी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका जप्त किया
हाट गली मे हुई नकबजनी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका जप्त किया है।
घटना का विवरण इस प्रकार है कि फरियादी दीपक सारडा निवासी हाट गली अलीराजपुर ने दिनांक 02.11.2024 को थाना कोतवाली अलीराजपुर पर रिपोर्ट लिखाई कि हमारी हाट गली में किराना की दुकान है । कल रात करीबन 08.00 बजे के आसपास किराना की दुकान के गल्ले में रूपयों को थैली में रखकर दुकान में ताला बंद करके हमारे घर पर आ गये थे। आज सुबह दुकान पर जाकर देखा तो रूपयों से भरी थेली गल्ले मे नही मिली फिर दुकान मे छत पर जाकर देखा तो दुकान के उपर पतरा कटा हुआ व छत की दिवाल खोदी हुई थी । हमारी दुकान के गल्ले मे रखी हुई थैली में करीबन 5,50,000/- (पाँच लाख पचास हजार रूपये) कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध पंजिबध्द कर विवेचना मे लिया गया । दौराने विवेचना मुखबिर सुचना के आधार पर आरोपी पंकज पिता राजु सोलंकी उम्र 21 साल निवासी ग्राम बङा उण्डवा खोदरी फलिया व संजय पिता गुलसिह डावर जाति भीलाला उम्र 19 साल निवासी ग्राम बङा उण्डवा झिंझणी फलिया व 02 बाल अपचारीयो को is आभिरक्षा में लेकर मनोवैज्ञानिक रुप से पुछताछ की गयी। पुछताछ के दौरान आरोपीयो व बाल अपचारीयो द्वारा हाट गली अलीराजपुर मे फरियादी की किराना दुकान पर चोरी करना किया गया । आरोपीयो व बाल अपचारीयो के कब्जे से फरियादी के यहा से चोरी गये रुपयो मे से 1,67,810/- रुपये नगदी व चोरी के रुपयो से खरिदे हुए चांदी के जेवरात, 04 मोबाईल, कपङे व बैग जप्त किये गये ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ने बताया कि हाट गली मे हुई नकबजनी की घटना को पुलिस ने चेलेंज की तरह लेकर लगातार 08 दिनो तक मेहनत कर उक्त चोरी की घटना का खुलासा करने मे सफलता हासिल की है । घटना का खुलासा करने मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदिप पटेल व SDOP अलीराजपुर श्री अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अलीराजपुर श्री शिवराम तरोले के निर्देशन में गठित टिम मे उप निरीक्षक रविन्द्र प्रताप डांगी , प्रआर. 118 सुनिल डुडवे व आर. 475 गंगाराम, आर. 465 नागरसिह व सायबर सेल से प्रआऱ. 06 दिलीप व आर. प्रमोद भयङीया का सराहनिय योगदान रहा ।