हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों में रंभापुर निजी स्कूल का परिणाम रहा शत प्रतिशत

May

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

 मेघनगर विकासखंड एंव गायत्री विद्यालय रंभापुर का परीक्षा परिणाम 100% रहा। वही शासकीय स्कूल तलावली का परिणाम 93% रहा विकासखंड में सबसे कम प्रतिशत शासकीय हाई स्कूल सजेली का मात्र 40% रहा। हाई स्कूल नौगामा का परिणाम 91%, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघनगर का परिणाम 86%,शासकीय कन्या स्कूल मेघनगर का परिणाम 71%, हाई स्कूल अगराल का परिणाम 82%, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक रंभापुर 57.7%, शासकीय कन्या कन्या स्कूल रंभापुर का परिणाम 50% रहा। एक और सरकारी विद्यालयों में साल भर लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी परिणाम बमुश्किल 80% का आंकड़ा छुपाते हैं वही निजी विद्यालयों में संसाधनों के अभाव के बावजूद संचालक पहलाद सिंह नायक की कड़ी मेहनत अनुशासन के चलते एक दशक से जारी शत-प्रतिशत परिणाम का दबदबा इस बार भी रहा के बावजूद विद्यार्थियों ने दी परिणाम देकर बता दिया कि प्रतिभाएं गांव में ही बस्ती है।

इन विद्यार्थीयों ने उत्तम अंक प्राप्त कर मारी बाजी

हाई स्कूल बोर्ड के परिणाम घोषित हुए शासकीय उत्कृष्ट बालक विद्यालय मेघनगर का अधिक अंक कन्यालाल बहादुर 91.2%, शासकीय कन्या स्कूल मेघनगर का अधिक अंक हंसा माचार 94% पिंकी जगदीश 93%, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रंभापुर विशाल भूरिया 79.75% सावन भूरिया 79% ,शासकीय कन्या स्कूल राम्भापुर का अधिक अंक आरती मोहनलाल 81% रहा ,वही गायत्री विद्या मंदिर रंभापुर का 10वी में 49 में से 44 प्रथम, एवं 5 द्वितीय श्रेणी, में उत्तीर्ण हुए विद्यालय में हर्षिता पड़वाल 92.25%, वंदना खसावत 91.25%, शिवानी घोती 90.25%, तेजल खतेडिया 89.75%,भूमिका बोरा89%, हिंदुबाला बस्सी 89.00%, संदीप कटारा 85.75%, भुवनेश्वर बामण 85.25%,निधि घोति 85%, कल्पेश बोरा 84.25%, प्रफुल्ल हाड़ा 84.25%, विकास मेरावत 84.00%, दर्शन पड़वाल 82.00%,आयुष झाड़ 81.25%, तनिषा हाड़ा 81.25% अंको के साथ उत्तीर्ण हुए उक्त सफलता पर स्कूल के समस्त शिक्षक गणों एंव पालकगण द्वारा सभी छात्र छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।