हर बूथ पर कांग्रेस को मजबूत करने युवक कांग्रेस की बैठक हुई

0

आलीराजपुर। आज भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मप्र के सहप्रभारी राजीब पटनायक एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने जोबट में जिला युवा कांग्रेस की बैठक ली ।जिसमे सह प्रभारी ने युथ जोड़ो बूथ जोड़ो को लेकर युवाओ को बताया के हमे हर बूथ पर युवाओ को जोड़ना है ताकी हम हर बूथ पर मजबूत हो सके जिससे हमे 2023 मे होने वाले विधानसभा चुनाव मे हर बूथ पर पार्टी के लिए मजबूती से काम कर सके।

उन्होंने कहा आने वाला समय कांग्रेस पार्टी मे युवाओ का है आप लोगो का अभी का संघर्ष आप को बहोत आगे ले कर जा सकता है, साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा के मेंने भी तुम्हारी उम्र से पार्टी के लिए काम किया आप अपने गॉव मे अपनो की समस्याओं को हल करे जो काम ना हो तो हमे बताओ हम पूरी तरह से आप के है। आज पढ़ा लिखा युवा मजदूरी करने शहर जा रहा है ताकि अपने घर परिवार को पाल सके भाजपा के राज मे आदिवासियों पर अतियाचार हो रहे है युवा बेरोजगार युवा अपना हक मांगने और नोकरीया मांगने के लिए जाते है तो शिवराज सिंह चौहान उनसे बात करने के बजाय उन पर लाठिया बरसाता है, युवाओ के भविष्य के लिए आप सभी को आना होगा और इन की लाठियों का बेरोजगारी का जवाब इन की सरकार को उखाड़ फेक कर देना होगा।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक भूरिया ने भी युवाओ को सम्बोधित कर भाजपा की खोखली योजनाओ के बारे मे बताया साथ ही भाजपा के राज मे युवा को रोड पर ला कर खडा कर दिया है । लाखो नोकरिया देने की बात करती है पर आज तक एक नोकरी नही दे पाई युवाओ को कई बार युवाओ से फार्म भरवा लिए जिनके पैसे भी ले लिए और आज तक वो परीक्षा तक नही हुई है युवाओ के उन पैसो का हिसाब कोन देगा भूरिया ने भाजपा पर युवाओ को लेकर तीखे वार किये! कार्यक्रम जोबट के गुरु कृपा होटल पर हुआ जिसमे जाली सरपंच, जोबट जनपद उपाध्यक्ष,जिला महासचिव नीलेश गणावा, जिला महासचिव अमृत तोमर, जिलासचिव अंकलेश गणावा,भाबरा ब्लाक अध्यक्ष अश्विन चौहान, जोबट ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दीलिप रावत, ब्लाक उपाध्यक्ष कट्टीवाडा अनिल बामनिया, कट्टीवाडा उपाध्यक्ष बंटी बामनिया, जोबट ब्लाक उपाध्यक्ष बाराम मेडा, युवा साथी एवं कार्यकरता उपस्थित रहे! जिसमे भारत जोड़ो यात्रा एवं यूथ जोड़ो, बूथ जोड़ों अभियान के संदर्भ में चर्चा हुई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.