हर गरीब को 5 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र का विधायक, कलेक्टर, नपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ
फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
स्थानीय बस स्टैंड के समीप आजाद भवन परिसर में स्थित दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र का शुभारंभ गुरुवार को विधायक मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल,नपाध्यक्ष सेना पटेल, कलेक्टर सुरभि गुप्ता, नपा उपाध्यक्ष मकू परिवार के आतिथ्य में हुआ। केंद्र का शुभारंभ अतिथियों ने गरीब महिलाओं से फीता कटवाकर किया। इस दौरान विधायक पटेल व नपाध्यक्ष पटेल ने कहा कि ये केंद्र लंबे समय से बंद पड़ा हुआ था। जिसके कारण गरीब लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। आज से हर गरीब को इस केंद्र पर मात्र पांच रुपए में पेटभर भोजन उपलब्ध होगा। इस दौरान विधायक पटेल ने केंद्र पर आम लोगों के साथ बैठकर भोजन भी किया। वहीं कलेक्टर गुप्ता व नपाध्यक्ष पटेल ने भी भोजन किया। सभी अतिथियों ने हर दिन गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने की बात कही। इस केंद्र का संचालन नगरपालिका द्वारा ही किया जाएगा। इस दौरान विक्रमसिंह भाटिया, श्याम राठौड़ सेंडी, एसडीएम विजय मंडलोई, संयुक्त कलेक्टर सैयद अशफाक अली, पार्षदगण, नपा सीएमओ संतोष चौहान सहित नपा अधिकारी कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद थे।
)