हर्षोल्लास के साथ मनाया रामनवमी पर्व, शोभायात्रा निकाली गई

0

अशोक बलसोरा @ झाबुआ लाइव

नवरात्रि के अंतिम दिवस पर रामनवमी के पर्व को बड़ी धूमधाम एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया। स्थानीय कालिका माता मंदिर धाम बखतपुरा पारा में 9 दिनों तक चलने वाले इस नवरात्रि कार्यक्रम के पश्चात रामनवमी के शुभ अवसर पर पहली बार रामनवमी पर नगर में शोभायात्रा भगवा ध्वज के साथ निकाली गई।

शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर बखतपुरा, बस स्टैंड, होली चौक, सदर बाजार, होते हुए अति प्राचीन राम मंदिर प्रांगण पर पहुंची जहां पर राम नवमी के अवसर पर भगवान श्री राम की महाआरती के साथ शोभा यात्रा का ठहराव दिया गया। जहां पर नगर एवं शोभायात्रा में चल रहे सभी धर्मावलंबियों ने राम मंदिर प्रांगण में पूर्णाहुति एवं महाआरती का लाभ लिया एवं प्रसादी प्राप्त की । पुनः शोभायात्रा कालिका माता मंदिर धाम बखतपुरा पर पहुंची इस यात्रा में गादीपति सतीश भाई अजनार एवं उनके सहयोगी सेवक भी साथ चल रहे थे। शोभायात्रा में गादीपति का जगह जगह पुष्पमाला कुमकुम तिलक श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। नगर में निकलने वाला यह राम नवमी के अवसर पर पहला वर्ष था। इस शोभायात्रा में ढोल नगाड़े एवं डीजे आदि शोभायात्रा की गरिमा बढ़ा रहे थे वही केसरिया ध्वज लेकर उत्साही युवक अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पा रहे थे । शोभा यात्रा का मंदिर प्रांगण में समापन हुआ जहां 9 दिनों तक नवरात्रि के अवसर पर गादीपति सतीश भाई अजनार के द्वारा प्रतिदिन हवन किया जा रहा था, उसकी पूर्णाहुति भी की गई उसके बाद विशाल भंडारे का स्थानीय ग्रामीण जन एवं नगर वासियों  एव मंदिर से जुड़े बहार पधारे धर्मविलबियो ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर भंडारे में महा प्रसादी का भी लाभ लिया। इस आयोजन में सनातन संस्कृति की अमिताभ देखने को मिली एवं आयोजन समिति के साथ-साथ नगर वासियों में उत्साह का वातावरण था। इस संपूर्ण कार्यक्रम में राम मंदिर पुजारी कमलेश दास बैरागी एवं कालिका माता मंदिर धाम गादीपति सतीश भाई अजनार ने 9 दिनों तक नवरात्रि में श्रद्धा भाव एवं आस्था के साथ उपस्थित हुए। सभी दर्शनार्थियों का एव हिंदू जागरूक धर्मावलंबियों का हृदय से आभार व्यक्त किया एवं इस धर्ममय नगरी की गरिमा को और बढ़ाने में सहयोग की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.