हर्षिता की हर्षमय यात्रा : जैसा नाम वैसे ही हर्ष के साथ संयम पथ पर अग्रसर मुमुक्षु बहन हर्षिता महेन्द्र जी जैन का समाजजन ने किया बहुमान

0

लोकेन्द्र चाणोदिया, बामनिया 

सकल जैन समाज की  निश्रा में  रतलाम निवासी दीक्षार्थी बहन कु. हर्षिता महेन्द्र जैन  की जयकार यात्रा एवं बहुमान समारोह 26/03/2025 बुधवार को संपन हुआ। जयकार यात्रा सांचल सोनाणा तीर्थ धाम बामनिया से प्रारंभ हुई जो महावीर भवन स्थानक बामनिया पर पहुंचकर समाप्त हुई। यहां पर धर्मसभा का आयोजन हुआ। 

मुमुक्षु हर्षिता ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमे छोड़ने जैसा संसार, लेने जैसे संयम और पाने जैसा मोक्ष प्रत्येक व्यक्ति को रोज ये बात याद रखना चाहिए साथ ही दीक्षा मे पधारने की श्रीसंघ से विनती की। धर्म सभा में रेखा बहन गांधी, राजेश बम, अमृत जैन रतलाम अंकिता मुथा, चहती पटवा, सलोनी पटवा व बहु मंडल ने स्तवन उद्बोधन प्रस्तुत किया। 

मुमुक्षु आत्मा का बहुमान विभिन संस्थाओं ने बहुमान किया जिनमें श्री संघ बामनिया, त्रिस्तुतिक संघ बामनिया, श्री शांतिनाथ जैन तीर्थ की पेढ़ी, बामनिया तेरापंथ सभा बामनिया

श्री सांचल सोनाणा तीर्थ धाम बामनिया व चाणोदिया परिवार द्वारा बहुमान किया गया। अंत मे चाणोदिया परिवार द्वारा वीर पिता महेन्द्र जैन व वीर माता सूर्यकांता जैन साथ ही 500 आयम्बिल की चंदनबाला पितलिया, वंदन पितलिया व प्रियल पितलिया का बहुमान किया गया। धर्मसभा का संचालन संघ अध्यक्ष संदीप मांडोत ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.