हमें सत्य, अहिंसा और सद्मार्ग पर चलकर गांधीजी की शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात् करने की आवश्यकता – विधायक भूरिया

May

रितेश गुप्ता थांदला
थांदला। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन हम सबके लिये उदाहरण है। हम सभी को उनके अदर्शो पर चलकर अपने जीवन को सही दिशा की ओर अग्रसर करके सफल बनाना है। हमें सत्य, अहिंसा और सद्मार्ग पर चलकर गांधीजी की शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात् करने की आवश्यकता है। उक्त विचार विधायक वीरसिंह भूरिया ने शासकीय महाविद्यालय थांदला में गांधीजी की पुण्यतिथि पर आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में रखें। 30 जनवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.जीएस मेहता ने मद्यनिषेध विषय पर छात्रों को संबोधित करते हुए शपथ दिलवाई। इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष बघेल, यूथ कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष राजेश डामोर, राजेश जैन, विकास रावत,सुधीर भाबोर, असगर अली पटवारी, सरपंच रालूभाई वसुनिया, सरपंच शंकर डामोर, सुनील चरपोटा, मुकेश मुणिया, मसूल भूरिया, इलियास खडिया, मनीष डामोर के साथ महाविद्यालय के डॉ. पीटर डोडियार, प्रो. सेलीन मावी, प्रो एसएस मुवेल, डॉ. बीएल डावर, प्रो. मीना मावी, डॉ. रेखा नागर डॉ. मनोहर सोलंकी, डॉ. शुभदा भोसले, प्रो. हिमांशु मालवीय,करणसिंह बामनिया, विजय सिंह मावडा, केएस चौहान, दिनेश मोरिया, दलसिंह मोरी,अजय मोरी, रमेश डामोर, विक्रम डामर सहित बडी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।