हमारा लक्ष्य है कांग्रेस को मजबूत करना : विशाल रावत

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
हमारा लक्ष्य एक ही होना चाहिये कि हम सभी मिलकर कांग्रेस को मजबूती की स्थिति में लाकर खड़ा कर दे। साथ आने वाले सभी चुनाव चाहे मंडी चुनाव हो, सोसाइटी चुनाव हो या मिशन 2018 हम सभी मिलकर कांग्रेस के लिए काम करे। अगर ऐसा हो गया तो समझो कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। यह बात विधानसभा जोबट के युवक कांग्रेस अध्यक्ष विशाल रावत ने आम्बुआ ब्लॉक के ग्राम इंदरसिंह की चौकी, रामसिंग की चौकी, बिलवट क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान कही। कार्यक्रम मे सरपंच गजरातसिंह तलावद, पूर्व सरपंच अदेसिंह कलेश, भुपेन्द्रसिह चौंगड़, शाहिद कुरैशी, जगुसिंह, शंकर पटेल, मेहताब भाई आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.