अलीराजपुर। हज 2016 में चयनित हाजियों को दूसरी व अंतिम किश्त 2 जुलाई तक हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुम्बई के खाते में जमा करना होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए मप्र हज कमेटी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन पाकीजा ने बताया कि मप्र राज्य हज कमेटी के निर्देशानुसार ग्रीन कैटेगरी के हजयात्री को 2 लाख 17 हजार 150/- रुपए एवं अजीजिया कैटेगरी के हज यात्री को 1 लाख 83 हजार 250/- रुपए है, जिन चयनित हाजियों की प्रथम किश्त 81 हजार रुपए जमा हो चुकी है, उन हाजियों को दूसरी किश्त के ग्रीन कैटेगरी में 1 लाख 36 हजार 150/- एवं अजीजिया कैटेगरी के हाजियों को 1 लाख 2 हजार 250 रुपए जमा करना होगा। साथ ही जिन आवेदकों द्वारा कुर्बानी हेतु आवेदन फार्म में आईडी बैंक के विकल्प को चुना है, उन आवेदकों को कुर्बानी क लिए 8 हजार 160/- रुपए द्वितीय किश्त के साथ ही जमा करना होंगे। एमएस पाकीजा ने चयनित हाजियों को प्रतिदिन चार-पांच किलोमीटर चलने व हज से संबन्धित हज गाइड का अवलोकन करने की सलाह दी है, ताकि दौराने हज हाजियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
Trending
- तेंदुए के हमले से फॉरेस्ट जवान हुआ घायल
- प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया, हिन्दू संगठन ने किया विरोध
- जीवरी घाटी और माही पुल पर पथराव की वारदात, हमलावर फरार
- मोहर्रम पर ढोल ढमाकों के साथ निकला ताजियों का जुलूस
- श्रावण से पहले शिव भक्ति में डूबा जोबट नगर, 20 किमी लंबी नगर परिक्रमा शुरू
- वॉटर टैंक के अंदर गिरी गाय, गौसेवकों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाल कर दिया उपचार
- हरियाली महोत्सव के तहत थाना जोबट के परिसर में किया पौधारोपण
- अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम, योजनाओं की जानकारी दी
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर काम का बढ़ता बोझ, मानदेय और उत्पीड़न का सवाल
- संघर्ष से सफलता तक : बालिका गृह की बेटियों ने जीता अंतर्राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण