हज का तरीका बताया इसके बाद हज यात्रियों को टीके लगाए गए

आलीराजपुर। नगर के मध्य स्तिथ (मंसुरी-चौक)पर राज्य हज कमैटी भोपाल द्वारा नियुक्त किए गए हज सैवक मो.हुसैन मंसुरी (एम.एस.पाकीज़ा) के द्वारा उक्त शिविर का आयोजन कर समस्त हज यात्रियों को बधाई देते हुए सफल यात्रा हैतु प्रार्थना की गई जिसमे हज यात्रीयो को बड़ी एल.ई.डी.पर चित्र दिखाकर मास्टर ट्रैनर द्वय हाजी सैय्यद ताहिर अली रतलाम व हाजी शाहिद निज़ामी थांदला के द्वारा एहराम,तवाफ़, मक्का, मदीना, मीना, मुज़्दल्फा, सफा, मरवाह, ज़मरात में होने वाले हज के छोटे से छोटे अरक़ानो के बारे में व यात्रा के समय एयरपोर्ट,ट्रेन,बस स्टेशन हवाई जहाज़ टैक्सी,ट्रेन,बिल्डिंग,लिफ्ट में भारतीय हज यात्रियों की सुरक्षा हैतु सम्पूर्ण एवम् महत्वपूर्ण जानकारीया देकर यात्रियों की भोजन व्यवस्था मंसुरी जमाअत खाने में की गई।

एम.एस.पाकीज़ा द्वारा बताया गया के इस वर्ष ज़िले के मुम्बई इम्रबौकेशन पॉइंट से हज यात्रा पर जाने वाले कुल 27 कवँर हैड के कुल-70 यात्रियों में सबसे अधिक उम्र-80 वर्ष के शहर क़ाज़ी सैय्यद अफज़ल मियां है तो कम उम्र वाले -23वर्षीय द्वय यास्मीन,मीनू क़ोशर व 24-वर्षीय आमिर अली खत्री है एवम् अलीराजपुर से 27,जोबट-15,खट्टाली-09,भाभरा-08,बखतगढ़-06,नानपुर-02,इंदौर-02 यात्री है जिसमे महिला-35 तो पुरुष भी-35 है प्रशिक्षण शिविर में पी.टी.ओ.वाले यात्रियो ने भी भाग लिया।

ज़िला टीका-करण अधिकारी डॉ.प्रैम प्रकाश पटेल व शहरी नोडल अधिकारी डॉ.सचिन पाटीदार व एन.एम.द्वय लक्षमी भीण्डे व पिंकी रावत द्वारा QMMV-मैनिन्जाइटिस व SIV-सिज़नल इन्फ्लुएन्जा टिके तथा स्वास्थ्य परीक्षण कर पौलियो की दवाई देकर हैल्थ कार्ड बुक पर सील व हस्ताक्षार कर यात्रीयो को दी गई।

उक्त कार्यकम में हाजी अमजद मंसुरी हाजी अलाउद्दीन चन्देरी इस्माइल मंसुरी डॉ.सौयब मंसुरी वसीम खाँन अमिन मंसुरी सादिक चन्देरी अ.मजीद रंगरेज़ आरिफ फिट्वेल मंसुरी आरिफ पठान सलीम कुरैशी फैज़ान जिशान रैहान मंसुरी पाकीज़ा का सराहनीय योगदान रहा अंत में ज़िले से आए समस्त यात्रियों का एम.एस.पाकीज़ा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

Comments are closed.